Araria News: 15 रुपए बकाया नहीं दिया तो काट दी महिला की नाक, फरसे से किया हमला

Araria News: उधार पैसे को लेकर एक महिला और दुकानदार में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदार के पिता ने महिला का नाक काट दिया। हैरानी की बात यह है कि विवाद सिर्फ 15 रुपए को लेकर था।

By Aniket Kumar | November 3, 2024 9:07 AM

Araria News: अररिया में उधार नहीं चुकाने पर एक महिला की नाक काट डाली गयी. घटना फारबिसगंज की है, जहां एक महिला ने दुकानदार से 15 रुपये का सामान खरीदा था. पैसे बाद में देने की बात महिला ने कही. इसके कुछ देर बाद ही दुकानदार व महिला के बीच कहा-सुनी हो गयी. गुस्से में आकर दुकानदार के पिता ने महिला पर लाठी व फरसा से हमला कर दिया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

खरीदा था चिप्स और कुरकुरे

जानकारी के अनुसार फारबिसगंज के त्रिसकुंड समोल वार्ड संख्या छह निवासी मो इम्तियाज की पत्नी बुलबुल खातून के बच्चों ने जमशेद नाम के दुकानदार से 15 रुपये का कुरकुरे, चिप्स आदि खरीदा था. पीड़ित महिला ने खुदरा नहीं होने के कारण कुछ देर में बकाया देने की बात कही. इसी बात पर दुकानदार व महिला के बीच कहा-सुनी हो गयी. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गयी कि दुकानदार जमशेद के पिता ने फरसा और लाठी से बुलबुल पर हमला कर दिया. उसकी नाक कट गयी. पीड़िता की मां ने बताया कि हलीमा खातून, रौशनी, सोनी सहित अन्य लोगों ने उनकी बेटी पर हमला कर दिया और हमले में उनकी बेटी की नाक कट गई है.

डॉक्टरों ने किया रेफर

घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों और स्थानीय लोगों द्वारा महिला को अस्पताल ले जाया गया. उसे बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. पीड़िता की मां ने आरोपित पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. परिजनों ने थाना में आवेदन दिये जाने की बात कही है. दूसरे पक्ष की महिला हलीमा खातून ने भी स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version