Araria News : बिहार के अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज नगर पंचायत वार्ड नंबर चार में एक 30 वर्षीय युवक ने अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है. मृत युवक की पहचान रानीगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या चार निवासी सुशील नायक का पुत्र आशीष नायक के रूप में हुई है.
परिवार में चल रहा था मनमुटाव
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक ने आखिर आत्महत्या क्यों की. लेकिन सूत्रों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से युवक का अपने ही परिवार से किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा था. इन्हीं घरेलू विवादों के चलते मृतक ने गुस्से में आकर अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
युवक के सिर में गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों व परिजनों द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए उसे रानीगंज रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात रानीगंज रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ. रोहित कुमार ने युवक को मृत घोषित कर दिया. डॉ. रोहित कुमार ने पुष्टि की है कि युवक की मौत सिर में गोली लगने से हुई है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना की जानकारी मिलने के बाद रानीगंज पुलिस मृतक के घर पहुंच कर मामले की जांच की और हथियार व खोखा बरामद किया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया गया.
क्या बोले थाना प्रभारी
थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, फॉरेंसिक टीम ने जांच के लिए नमूने ले लिये हैं. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
थाना प्रभारी संजय कुमार
Also Read : घूम-घूमकर लोगों से मांगता रहा पैसे, नहीं देने पर 3 राहगीरों को घोंपा चाकू
पटना में पत्थर से दबकर दो मजदूरों की मौत, ट्रक से ग्रेनाइट उतारने के दौरान हुआ हादसा