अररिया नप ने शव मुक्ति वाहन खरीदा
अब शव ले जाने में नहीं होगी परेशानी
मुख्य पार्षद जल्द दिखायेंगे हरी झंडी
:6- प्रतिनिधि, अररियाअररिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्रा लगातार शहर के विकास के कार्यों को पूरा करने में लगे हुये हैं. अररिया शहर को शवदाहगृह की सौगात देने वाले मुख्य पार्षद ने नगरवासियों को शव वाहन की सौगात देकर उनकी खुशी बटोरी है. बता दें कि अररिया नगर परिषद में शव वाहन नहीं होने से लोगों को शव ले जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. खासतौर से लावारिस शव मिलने पर कचरा गाड़ी में शव रखकर दफनाने के लिए ले जाना पड़ता था. इसके अलावा अन्य माध्यम से शव का अंतिम संस्कार के लिए के जाया जाता था. लेकिन अब अररिया नप से शव मुक्ति वाहन जल्द मिलने लगेगा. इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी. अररिया नप इओ चंद्र प्रकाश राज ने बताया कि 05 से 06 लाख रुपये की लागत से एक शव मुक्ति वाहन की खरीदगी की गयी है.
शव रखने के लिए होगी रेफ्रिजेरेटर की खरीदारी
नप ईओ चंद्रप्रकाश के अनुसार शव रखने के लिए एक रेफ्रिजरेटर की खरीदगी पर विचार विमर्श किया जा रहा है. शव वाहन को हरी झंडी जल्द दिया जायेगा. फिलहाल शव वाहन निःशुल्क या उसका शुल्क तय होगा. इस पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है. यदि शुल्क निर्धारित होती है तो वह बहुत हीं कम होगा. जिसका भुगतान गरीब से गरीब परिवार भी कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि अस्पताल में यदि किसी की मौत होती है तो उन्होंने शव घर तक ले जाने के लिए प्राइवेट वाहन तक की भी व्यवस्था करनी पड़ती थी. अब नगर परिषद में फोन लगाकर लोग शव वाहन बुलाकर शव को सुविधा से घर ले जा सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है