अररिया के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय थांग-टा प्रतियोगिता में जीता राष्ट्रीय पदक
लोगों ने सभी खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
-17- प्रतिनिधि, अररिया उत्तराखंड के हरिद्वार में 30वीं राष्ट्रीय थांग-टा प्रतियोगिता 04 जनवरी से 06 जनवरी तक आयोजित हुई. जिसमें अररिया आरएस निवासी उमाशंकर गुप्ता की पुत्री ईशा कुमारी ने 45 किलो सीनियर बालिका वर्ग के स्टाइल दो में रजत पदक हासिल किया. वहीं कोशी कॉलोनी वार्ड संख्या 16 निवासी देवानंद मेहतर व गीता देवी की पुत्री खुशबू कुमारी ने 60 किलो स्टाइल 02 सीनियर बालिका वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया है. साथ ही गिदरिया निवासी राधेश्याम यादव के पुत्र दिवाकर कुमार ने 54 किलो स्टाइल 02 सीनियर बालक वर्ग में रजत पदक हासिल किया व विकास कुमार ने 48 किलो में सीनियर बालक वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया. वहीं संतोष कुमार ने 54 किलो स्टाइल 01 में कांस्य पदक हासिल किया. बिहार थांग-टा संघ के सचिव विकास कुमार झा ने सभी बच्चों को व पदकधारी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी व अररिया जिला थांग-टा संघ के अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार सिन्हा ने बच्चों को बधाई दिया. अररिया कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक पाठक, अररिया जिला थांग-टा संघ के उपाध्यक्ष कन्हैया कुमार मिश्रा व सुलोचना मैडम नूतन मैडम सहित अन्य पदाधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.
———संस्था ने चलाया सदस्यता अभियान
अररिया. मानव कल्याण हमारा मिशन संस्था ने अपने मासिक बैठक के दौरान सदस्यता अभियान चलाया. इस बैठक में संस्था के भविष्य के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये. मानव कल्याण हमारा मिशन के महासचिव ज्योति भगत ने बताया कि बैठक में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौद्यारोपण कार्यक्रम, खेलकूद व बच्चों के लिए कोचिंग सेंटर शुरू करने को लेकर विचार किया गया. उन्होंने बताया कि इसके अलावा, ब्यूटीपार्लर कोर्स निशुल्क प्रदान करने को लेकर विचार किया गया. ज्योति भगत ने बताया कि बैठक के दौरान पुरुषोत्तम कुमार, पिंकी कुमारी मजूमदार, माधुरी डे, मनीषा कुमारी, अमर कुमार, विजय कुमार झा, पुरुषोत्तम पोद्दार व अन्य को संस्था की सदस्यता ग्रहण किया. नई सदस्यों का स्वागत महासचिव ज्योति भगत व उपाध्यक्ष पूनम यादव ने माला पहनाकर किया. मौके पर महासचिव ज्योति भगत, उपाध्यक्ष पूनम यादव, कोषाध्यक्ष विभाष कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है