अररिया : कोरोना जैसी महामारी में सदर अस्पताल की पूछताछ केंद्र बंद रहने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है. ऐसा इसलिए कि खासकर कोरोना वायरस की जांच के लिए लोग पहुंच रहे हैं. कोरोना वायरस जांच किस वार्ड में होता है. यह जानकारी नहीं रहने के कारण मरीज इधर-उधर मरीज भटकते रहते हैं.
सदर अस्पताल के दर्जनों मरीजों का कहना है कि सदर अस्पताल प्रशासन के द्वारा पूछताछ केंद्र को हमेशा चालू रखना चाहिए. जिससे किस मरीज को किस वार्ड में जांच कराने के लिए जाना है यह पता चल सके.
साथ ही किसी प्रकार की समस्या होने पर पूछताछ केंद्र से समस्या का समाधान भी किया जा सके. बताया जाता है कि लगभग दो माह से अधिक से सदर अस्पताल के पूछताछ केंद्र है. इस कारण खासकर ओपीडी के समय में मरीज व उनके परिजनों को जानकारी लेने के लिए काफी परेशानी होती है. वही मौके पर उपस्थित चिकित्सकों ने बताया कि सदर अस्पताल का पूछताछ केंद्र क्यों बंद है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.
इधर, जिले में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 80 नये मामले सामने आये हैं. जानकारी अनुसार इस दौरान कुल 2975 लोगों का कोरोना संबंधी जांच हो पाया. इसमें 80 लोगों को रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव प्राप्त हुआ. इस दौरान 80 लोगों के सेहतमंद होने की सूचना है. गौरतलब है कि बीते दो दिनों से जिले में फिर से कोरोना के मामलों में तेजी का रूख कायम है.
बीते बुधवार को जिले में जहां कोरोना के 148 नये मामले सामने आये थे. तो गुरुवार को 80 नये मामले सामने आने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2633 हो गयी है. डेली कोरोना अपडेट के मुताबिक अबतक जिले में 59185 लोगों का कोरोना संबंधी जांच किया गया है. इसमें 57955 लोगों के प्राप्त रिपोर्ट में 55191 लोगों का जांच रिपोर्ट निगेटिव मिला है.
फिलहाल 1230 लोगों का जांच रिपार्ट प्राप्त नहीं हो पाया है. अब तक हुई जांच में जहां 2633 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. तो इसमें से 1990 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 13 है. लिहाजा जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या फिलहाल 620 है.
posted by ashish jha