पूर्णिया तनिष्क शोरूम लूटकांड:अररिया एसपी ने डॉ गोपाल झा से की पूछताछ, कहा आखिर किस आधार पर आप लगाते हैं मकान किराया
पूर्णिया के तनिष्क शोरूम में हुई लूटकांड के तार अररिया से भी जुड़े. इसमें अररिया पुलिस की मदद लेते हुए पूर्णिया पुलिस व पटना से आयी एसटीएफ की टीम ने जिला मुख्यालय के दो मकानों में घंटों छापेमारी की.
प्रतिनिधि, अररिया. पूर्णिया के तनिष्क शोरूम में हुई लूटकांड के तार अररिया से भी जुड़े. इसमें अररिया पुलिस की मदद लेते हुए पूर्णिया पुलिस व पटना से आयी एसटीएफ की टीम ने जिला मुख्यालय के दो मकानों में घंटों छापेमारी की. इस छापेमारी में एफएसएल की टीम ने शिवपुरी व कृष्णापुरी-गौढ़ी चौक एबीसी नगर समीप वार्ड संख्या 09 स्थित डॉ गोपाल कुमार झा के दो मकान में किराये पर रह रहे लूटकांड से संबंध रखने वाले आरोपियों के कमरे से कई साक्ष्य जुटाये. यहां तक की आरोपियों के कमरे की तलाशी लेने के बाद लूटकांड के उद्भेदन से संबंधित आरोपी इधर एसपी अमित रंजन सोमवार की देर संध्या शिवपुरी स्थित डॉ गोपाल कुमार झा के आवास पर पर पहुंचे. जहां करीब दो घंटे तक डॉक्टर व उनके परिजनों से आवश्यक पूछताछ शुरू की. आवश्यक जानकारी लेने के बाद सदल-बल के साथ वापस लौट गये. वहीं डॉक्टर व उनके परिजनों को मंगलवार को नगर थाना भी बुलाया गया. जहां पुनः पूछताछ की गयी. हालांकि, एसपी किसी कारणवश नगर थाना नहीं पहुंच सके. इसके बाद डॉक्टर व उनके परिजन शिवपुरी अपने आवास लौट गये. मकान देने से पहले लें साक्ष्य डॉक्टर व उनके परिजनों से संबंधित जानकारी को खंगाला जा रहा है. आवश्यक पूछताछ जारी है. दो से तीन में किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जायेगा. उन्होंने कहा कि वैसे लोगों के लिए कार्यालय से एडवाइजरी भी जारी की जा रही है. जो लोग बिना सत्यापित किए व बिना आधार कार्ड लिए अपने अपने मकान को किसी अजनबी के हाथों किराये पर सौंप रहे हैं. अमित रंजन, एसपी, अररिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है