मार्शल आर्ट में अररिया के युवाओं को मिला तीन स्वर्ण पदक
सीवान में प्रतियोगिता में किया नाम रौशन
जोकीहाट. 14वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर व सीनियर बालक बालिका का वुशू मार्शल आर्ट प्रतियोगिता सीवान के डॉन बॉस्को स्कूल में 18 जून से 20 जून तक चला. उद्घाटन ऋचा वर्मा, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी सह जिला खेल पदाधिकारी द्वारा किया गया. इस प्रतियोगिता में 22 जिलाें के युवाओं ने भाग लिया जिसमें मोहम्मद अली के नेतृत्व में अररिया जिला ने तीन स्वर्ण और दो कांस्य पदक प्राप्त कर सनसनी फैला दी. 65 केजी में विजय कुमार व 56 केजी में सुशील कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया. साथ ही तलवारबाजी में मून स्टार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में नामित हुए. वहीं असगर अली, मोहम्मद अबूबकर ने तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया. अररिया जिला वुशू संघ के अध्यक्ष पप्पू अजीम, सचिव मो अली कोच, आमिर सिद्दीकी, अररिया पब्लिक स्कूल के चैयरमेन आसिफ इकबाल, कैरियर गाईड एकेडमी के प्रिंसिपल सुफियान अहमद, खेल प्रेमी सत्येंद्र शरण, नौशाद आलम, मिथुन कुमार, योगेश कुमार आदि ने वुशू के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई देते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. खेलप्रेमियों ने कहा कि अररिया के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है. सरकारी स्तर पर संसाधन मिले तो हमारे बच्चे और बड़े स्तर पर जिले का नाम रोशन करने का साहस रखते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है