18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया के लाल ने प्रथम बार में ही निकाला यूपीएससी की परीक्षा, लाया 294 वां रैंक

अररिया के लाल ने प्रथम बार में ही निकाला यूपीएससी की परीक्षा, लाया 294 वां रैंक

फोटो:44- अपने माता-पिता के साथ सूरज कुमार (फाइल फोटो). प्रतिनिधि, अररिया संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2023 के नतीजे घोषित कर दिए. इस परीक्षा में अररिया के लाल सूरज कुमार ने 294वां रैंक हासिल किया है. यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण किए आइएएस अधिकारी सूरज कुमार जिला मुख्यालय अररिया के आश्रम चौक रोड वार्ड संख्या 14 निवासी हैं. सूरज ने 10वीं तक की पढ़ाई अररिया पब्लिक स्कूल से की है. इसके बाद उन्होंने 12वीं की पढ़ाई डीपीएस रांची से किया है. इसके बाद उन्होंने पटना एम्स से एमबीबीएस की पढ़ाई से ग्रेजुशन किया. जिस परीक्षा को वें पहली बार में ही क्वालिफाइड कर लिए. अविनाश के पिता घूम घूम कर फेरी वाले कार्य करते हैं व माता गृहणी हैं. एमबीबीएस की परीक्षा को प्रथम बार में क्वालिफाइड के बाद उन्हें यूपीएससी ने आकर्षित किया व आइएएस बनकर देश की सेवा करने का सपना देखकर तैयारी के लिए दिल्ली चले गए. हालांकि उनके लिए यह आसान नहीं था. यूपीएससी की तैयारी करने के लिए दिल्ली आने का फैसला थोड़ा मुश्किल भरा रहा. पूरे तन मन से पढ़ाई करने के साथ ही यूपीएससी परीक्षा के पहले अटेंप्ट में ही अररिया के लाल सूरज कुमार ने यह परीक्षा भी क्लियर कर लिया. उन्होंने बताया कि रोजाना कई घंटे पढ़ाई करते हुए यूपीएससी के लिए पूरी तरह समर्पित रहे. आखिरकार वें यूपीएससी 2023 में सभी राउंड को क्लियर करने में कामयाब रहे. उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया 294वां रैंक हासिल किया है. सूरज कुमार ने यूपीएससी परीक्षा महज 24 साल की उम्र में अच्छे रैंक के साथ क्लियर किया है. सूरज ने जिले के यूपीएससी एस्पिरेंट्स को सिलसिलेवार ढंग से गंभीरतापूर्वक पढ़ने की सलाह दी है. उनका कहना है कि बिना सेल्फ स्टडी के यूपीएससी क्लियर नहीं किया जा सकता. आज वें अररिया जिला के हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा बन गये हैं. फारबिसगंज में बाइक सवार बदमाशों ने किसान से 50 हजार रुपये छिने घटना की जानकारी मिलते सीसीटीवी फुटेज को खंगालने व मामले की जांच में जुटी फोटो:45- पीड़ित किसान सहेंद्र प्रसाद यादव. प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज-ढोलबज्ज़ा सड़क मार्ग के कॉलेज चौक से आगे कटहारा के समीप मंगलवार के दोपहर में बैंक से राशि निकासी कर साइकिल से जा रहे 55 वर्षीय एक किसान से बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने 50 हजार रुपये की छिनतई की घटना को अंजाम दे कर फरार हो गये. हालांकि बदमाशों के द्वारा राशि रखे थैला को छिनने के क्रम में साइकिल सवार किसान ने प्रतिकार भी किया. जिसके कारण सड़क पर गिर जाने से पीड़ित किसान घायल भी हो गये. पीड़ित किसान का नाम 55 वर्षीय सहेंद्र प्रसाद यादव, पिता स्वर्गीय शिबू यादव महेशमुरी वार्ड संख्या 08 किरकिचिया फारबिसगंज निवासी बताया जाता है. घटना की सूचना मिलते हीं समाजसेवी डॉ गजेंद्र कुमार उर्फ मंटू कुमार यादव, वार्ड सदस्य नीरज यादव, कुंदन कुमार, ओमप्रकाश राय, शंभु यादव, आकाश कुमार सहित अन्य स्थानीय लोगों ने पहुंच कर घायल पीड़ित किसान को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गये. जहां घायल पीड़ित किसान का इलाज जारी है. घटित घटना के संदर्भ में पीड़ित किसान ने बताया कि मंगलवार को वे एसबीआइ मुख्य शाखा से 50 हजार रुपये निकालकर साइकिल से झोला में पैसे व आवश्यक सारे कागजातों को रखकर पंचायत सरकार भवन किरकिचिया आवश्यक कार्य से जा रहे थे, जैसे हीं फारबिसगंज-ढोलबज्जा मार्ग पर कटहारा के समीप पूर्व मुखिया परमानंद यादव के घर के पास पहुंचे थे कि अचानक एक अपाची बाइक पर सवार दो युवक पहले उनसे आगे निकल गया व फिर पीछे आकर उनको कहा कि रास्ते में उनका रुपये गिर गया है. जैसे हीं वे साइकिल धीमा कर पीछे देखा कि अचानक बाइक पर सवार दोनों बदमाश उनके झोले पर झपट्टा मारकर भाग निकले. इधर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस आसपास व बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने व मामले की जांच में जुट गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें