अररिया के समाजसेवी का निधन

लोगों ने व्यक्त की संवेदना

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 8:18 PM

32-प्रतिनिधि, अररिया अररिया के जानेमाने व्यवसायी दीनानाथ भगत उर्फ भिखारी_भगत का गुरुवार की देर रात निधन हो गया. उनके निधन से जिले के व्यवसायियों में शोक की लहर दौड़ गयी. स्व भगत के निधन पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व जिला अध्यक्ष आलोक भगत ने गहरी संवेदना प्रकट क है. उनके निधन को उन्होंने व्यक्तिगत क्षति करार दिया है. उन्होंने बताया कि स्व भगत महर्षि मेंहीं आश्रम कुप्पाघाट भागलपुर में कई वर्षों तक व्यवस्थापक के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं, वहां के निर्माण में महती भूमिका निभायी है व अररिया जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष पद पर भी रह चुके हैं. वे गरीबों के बड़े शुभचिंतक थे. वहीं भगत के निधन पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष सुराणा, पूर्व मुख्य पार्षद रितेश कुमार राय, अमर भगत, रंधीर सिंह आदि ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version