पीएचसी में एक्स रे व अल्ट्रासाउंड की हो व्यवस्था

एक्सरे व अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं होने से मरीजों को हाेती है परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 6:47 PM

प्रतिनिधि, कुर्साकांटा पीएचसी कुर्साकांटा में अल्ट्रासाउंड व एक्सरे नहीं होने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पीएचसी में अल्ट्रासाउंड व एक्स रे सेंटर नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को भारी भरकम राशि देकर बाजार में जांच कराना पड़ता है. मालूम हो कि वर्षों पूर्व में पीएचसी में एक्स रे सेंटर था. लेकिन बाद में वह बंद हो गया. वहीं अल्ट्रासाउंड की बात करें तो बाजार में मरीजों को 08 सौ रुपये देकर अल्ट्रासाउंड कराना पड़ता है. ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं को गर्भ के दौरान चाहे वह पीएचसी के चिकित्सक हों या फिर एएनएम जब भी गर्भवती महिला अपना जांच कराने पीएचसी आती है तो उसे अल्ट्रासाउंड कराना ही पड़ता है. जो कि गरीब परिवार के लिए परेशानी का सबब बन जाता है. वहीं प्रणव गुप्ता, पूर्व मुखिया मो मुश्ताक अली, समाजसेवी भूपेंद्र नारायण सिंह, मुखिया मो फिरोज आलम, मुखिया प्रतिनिधि अरविंद मंडल, पंसस देवेंद्र कुमार सिंह सहित दर्जनों लोगों ने जिला पदाधिकारी से अविलंब पीएचसी में अल्ट्रासाउंड व एक्सरे सेंटर स्थापित करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version