20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामजद आरोपितों को शीघ्र करें गिरफ्तार

न्याय नहीं मिलने से परेशान हैं परिजन

सीएसपी संचालक खुदकुशी मामले में एसपी से मिले परिजन

9- प्रतिनिधि,कुर्साकांटाकुआड़ी थाना क्षेत्र के कुआड़ी वार्ड संख्या 07 में बीते 20 नवंबर 2024 को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने से परेशान सीएसपी संचालक शीत कुमार साह ने घर में फांसी का फंदा डालकर खुदकुशी कर ली थी. इस मामले में मृतक सीएसपी संचालक की पत्नी मुन्नी कुमारी ने पति को एसबीआइ शाखा प्रबंधक सहित सीएसपी संचालक के जरिए मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के कारण आत्महत्या को लेकर कुआड़ी थाना में थाना कांड संख्या 75/2024 के तहत तीन के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. लेकिन घटना के लगभग आठ दिन बीत जाने के बाद भी आरोपित पुलिस गिरफ्त से बाहर रहने व न्याय नहीं मिलने से परेशान मृतक के परिजनों ने गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर प्राथमिकी में शामिल सभी आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. मृतक के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन के जरिए कहा कि एसबीआइ शाखा प्रबंधक उदय प्रियदर्शी, सीएसपी संचालक पति अरविंद कुमार साह व रंजीत गुप्ता ने आत्महत्या के शिकार मृतक पति जो कि एसबीआइ का ही सीएसपी संचालित करते थे. सीएसपी बंद करने या फिर सीएसपी संचालित करना है, तो दो लाख रुपये बतौर कमीशन मांगा जा रहा था. जिस राशि को देने में पति जब देने में सक्षम नहीं हुए तो मानसिक रूप से प्रताड़ना से परेशान पति ने खुदकुशी कर ली की बात कही. वहीं ज्ञापन में मृतक सीएसपी संचालक के परिजनों ने पति के साथ एसबीआई शाखा व सीएसपी संचालक मिलकर कुर्साकांटा में बंद कमरे में मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने की बात कही गयी है. वहीं खुदकुशी की घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची कुआड़ी पुलिस को मृतक के पॉकेट से सुसाइड नोट जिसमें मौत का जिम्मेदार एसबीआइ शाखा प्रबंधक उदय प्रियदर्शी व सीएसपी संचालक पति अरविंद कुमार साह पिता स्व जनक लाल साह के नाम के साथ मृतक का हस्ताक्षर है. मृतक के परिजनों ने अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ एसपी के कार्यालय पहुंची, जहां एसपी से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के साथ न्याय की गुहार लगाई है.

—-

पीएचसी में रक्तदान शिविर का आयोजन

10- कुर्साकांटा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद ने बताया कि रक्तदान शिविर में लगभग 10 स्वास्थ्यकर्मियों ने रक्तदान किया. इस दौरान रक्तदाताओं को रक्तदान के बाद कुछ आवश्यक सुझाव भी दिये. इसके साथ ही पीएचसी प्रभारी ने समय समय पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान कर अन्य की जान बचाने में सहयोग करने की अपील की. मौके पर जिला से आए एलटी बिनोद कुमार, बल्ड बैंक सदर अस्पताल अररिया के परामर्शी नितेश कुमार, डॉ रजी उद्दीन, बीएचएम अबू सूफियान अली, फार्मासिस्ट चंद्रजीत सिंह बेदी, कार्यपालक सहायक नितेश कुमार सहित दर्जनों स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें