ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार

लोगों ने पुलिस को दी थी सूचना

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 9:07 PM

जोगबनी. नेपाल में लोगों से ठगी करने के आरोप में नेपाल पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. मालूम हो कि काठमांडू स्थित साइबर सेल में कुछ लोगों की शिकायत के बाद जोगबनी से सटे नेपाल सीमा से मोरंग पुलिस ने जोगबनी वार्ड संख्या तीन निवासी नरेश यादव के पुत्र 23 वर्षीय केशव यादव व खाता संचालन के लिए दिये चार नेपाली नागरिक को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया है. नेपाल पुलिस के द्वारा सभी को गिरफ्तार कर अनुसंधान किया जा रहा है. नेपाल पुलिस ने बताया की अनुसंधान के बाद ही आगे विस्तृत जानकारी दी जायेगी.

———

बाइक सवार हुआ घायल

अररिया. अररिया -जोकीहाट फोरलेन मार्ग फटकी चौक के समीप सोमवार को एक महिला को बचाने में बाइक सवार धनपूरा गांव निवासी मो कुर्बान ,मो सरवर आलम बुरी तरह घायल हो गया. वहीं अररिया- पूर्णिया फोरलेन मार्ग मटियारी चौक के समीप पिकअप की चपेट में आने से चातर निवासी मो इमरान घायल हो गये. जबकि रविवार की शाम तीसरी घटना अररिया- रानीगंज फोरलेन मार्ग अररिया कॉलेज चौक के समीप चार पहिया वाहन सिटी रिक्शा को ठोकर मार देने से रजोखर निवासी मो रहीमुद्दीन, मो मुन्ना घायल हो गया. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जिसका इलाज डॉ मिथिलेश कुमार के देखरेख में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version