Loading election data...

नशे की हालत में गिरफ्तार

आरोपित पर पहले से भी दर्ज है मामला

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 9:20 PM

बथनाहा. बथनाहा थाना क्षेत्र के बेलाही गांव से बुधवार की देर शाम पुलिस ने छापेमारी कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया. वह नशे की हालत में था. उसके खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले में केस दर्ज है. बथनाहा थानाध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि नशे की हालत में मो नईम पिता-इम्तियाज को गिरफ्तार किया गया है. इसके खिलाफ पूर्व में आपराधिक घटना करने पर केस दर्ज किया गया था. गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ———- राशन कार्डधारियों का ई केवाइसी अनिवार्य कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र में राशनकार्ड लाभार्थी के राशन कार्ड का शत प्रतिशत ई केवाईसी को लेकर प्रखंड क्षेत्र के पीडीएस दुकानदार घर घर घूमकर न केवल लाभार्थियों को जागरूक कर रहे हैं. वरन लाभार्थियों का ऑन स्पॉट ई केवाईसी भी कर रहे हैं. जानकारी देते पीडीएस दुकानदारों में शामिल मनोज यादव, अरुण यादव, ओमनाथ पासवान, श्रीलाल पासवान व मो ताहिर ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सौरगांव, रहटमीना, लक्ष्मीपुर, जागीर परासी, सिकटिया, डुमरिया, शंकरपुर सहित अन्य पंचायतों में घर घर घूमकर लाभार्थियों को राशन कार्ड का ई केवाईसी कराने को लेकर जागरूक किया जा रहा है. पीडीएस दुकानदारों ने बताया कि राशन कार्ड का ई केवाईसी में मिले लक्ष्य से काफी पीछे होने के कारण पीडीएस दुकानदार खुद ही राशन कार्ड ई केवाईसी को लेकर लाभार्थियों से ई केवाईसी को लेकर जागरूक कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version