11 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार
चोरी की बाइक भी बरामद
15 प्रतिनिधि, फारबिसगंज
फारबिसगंज थाना के पुलिस ने थानाध्यक्ष के नेतृत्व में फारबिसगंज- जोगबनी मुख्य मार्ग एनएच 57 ए के सुभाष चौक के समीप वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चोरी की एक बाइक व 11 लीटर शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक सूरज कुमार खतवे पिता डोमी खतवे वार्ड संख्या 02 जिमराही सोनापुर थाना बथनाहा निवासी है.———
बैठक में छाया दवा कंपनियां की मनमानी का मुद्दा
16- प्रतिनिधि, फारबिसगंजसंगठनात्मक कार्यों व दवा निर्माता कंपनियों के मनमाने पूर्ण रवैये को लेकर बिहार के ईस्ट जोन की शाखाओं के भ्रमण पर निकले बिहार केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन के महासचिव प्रभाकर कुमार, ईस्ट जोन के संयुक्त सचिव राकेश रंजन वर्मा व पूर्णिया संगठन के सचिव लालमोहन सिंह के फारबिसगंज आगमन पर आयोजित पदाधिकारियों व वरिष्ठ सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार साह की अध्यक्षता में हुई. राज्य स्तरीय सभी पदाधिकारियों का स्वागत संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार साह, सचिव मनोज कुमार भारती, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, संगठन सचिव कुंदन कुमार, प्रशासनिक सचिव राकेश रौशन के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. वहीं फारबिसगंज के लिए पदस्थापित नये औषधि निरीक्षक निर्भय कुमार गुप्ता का भी सम्मान व अभिनंदन किया गया. अपने संक्षिप्त उद्बोधन में श्री गुप्ता ने सभी दवा विक्रेताओं को ड्रग एक्ट के प्रावधानों का अनुपालन करने को कहा गया. बैठक में दवा निर्माता कंपनियों के द्वारा उनके स्टॉकिस्टों के प्रति किये जा रहें मनमाने व तानाशाही पूर्ण रवैये को लेकर जिसमें मुख्य रूप से ऑटो डिस्पैच व क्लेम निष्पादन जैसी समस्याएं थी. जिसको लेकर काफी विस्तृत चर्चा हुई. वहीं संघ के संरक्षक बिनोद सरावगी ने वरीय सदस्य दीपक शर्मा को बिहार केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाये जाने पर हर्ष प्रकट करते हुए उन्हें बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है