15 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार

गुप्त सूचनाा पर की कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 7:20 PM

9-प्रतिनिधि, परवाहा रानीगंज पुलिस ने बुधवार की देर रात्रि शराब तस्करी की गुप्त सूचना पर कलाबालुआ स्थित एक शराब तस्कर के घर जाकर छापामारी कर 15 लीटर विदेशी शराब बरामद की. वहीं मौके पर से तस्कर कलाबलुआ वार्ड संख्या दस निवासी शिवम कुमार पिता परमानंद यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि शराब कारोबारी के खिलाफ कांड संख्या 576/24 दर्ज कर ली गयी है. जहां गिरफ्तार कारोबारी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

———

प्रखंड कार्यालय का जीर्णोद्धार कार्य शुरू

:39-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण करने गत दिनों पहुंचे डीएम अनिल कुमार ने प्रखंड कार्यालय के जर्जर भवन को देखते हीं बीडीओ को निर्देश दिया कि अविलंब प्रखंड कार्यालय सहित जर्जर भवन का जीर्णोद्धार कार्य गुरुवार से शुरू कर दिया गया है. जानकारी देते बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि प्रखंड कार्यालय के जर्जर भवन का जीर्णोद्धार शुरू कर दिया गया है. प्रखंड कार्यालय स्थित अन्य जर्जर भवन का जीर्णोद्धार भी शीघ्र ही शुरू कराया जायेगा. बीडीओ ने बताया कि भवन का जीर्णोद्धार के बाद रंगरोगन कराया जायेगा. इसके साथ हीं प्रखंड कार्यालय परिसर में लगे पौधे को भी व्यवस्थित किया जायेगा. बता दें कि प्रखंड कार्यालय स्थित विभिन्न भवनों की स्थिती जर्जर होने के साथ ही वर्षों से रंगरोगन तक नहीं हुआ था. जिससे प्रखंड कार्यालय खंडहर में तब्दील होता प्रतीत हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version