13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

573 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार

पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

सिकटी. सिकटी व बरदाहा पुलिस ने शुक्रवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर 570 बोतल नेपाली शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं छह कारोबारी मौके से फरार हो गया. वहीं बरदाहा व सिकटी थाना में दो अलग अलग प्राथमिक दर्ज कर शराब कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मुरारीपुर खटिया टोला वार्ड संख्या सात में नेपाल से भारी मात्रा में शराब की खेप लेकर पांच व्यक्ति आ रहा है. सूचना के आधार पर पीटीसी जवान शशिभूषण सिंह सिकटी थाना के अन्य पुलिस बलों के साथ खटिया टोला वार्ड संख्या सात में पहुंचे. पुलिस वाहन को देखते ही सभी लोग सर से बोरी फेंककर भागने लगे. पुलिस बलों के द्वारा खदेड़ कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया. वहीं चार व्यक्ति भागने में सफल रहे. बोरी की तलाशी लेने पर 466 बोतल विभिन्न ब्रांड का शराब बरामद किया. गिरफ्तार कारोबारी सिकटी थाना क्षेत्र के भिड़भिड़ी वार्ड संख्या एक निवासी विजय मंडल पिता राम खेलावन मंडल बताया जाता है. वहीं दूसरी ओर बरदाहा थानाध्यक्ष विकास मौर्या ने बताया कि बरदाहा गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक पर बरदाहा कालेज के पास से दो व्यक्ति भारी मात्रा में शराब ला रहा है. सूचना पर जैसे ही पीटीसी जवान अन्य पुलिस बल के साथ पहुंचा तो पुलिस वाहन को देखकर बाइक सवार तस्कर बोरा को फेंक कर मौके पर से फरार हो गया. बोरी की तलाशी लेने पर 107 बोतल नेपाल शराब बरामद हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें