छह किलो गांजा व 30 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार

छापेमारी अभियान में मिली सफलता

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 8:41 PM
an image

फोटो-5-पुलिस गिरफ्त में आरोपित. प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज पुलिस ने छापामारी अभियान चलाते हुए थाना क्षेत्र के मधुरा उत्तर वार्ड संख्या 04 से छह किलो गांजा व 30 लीटर देसी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर थाना लाया. गिरफ्तार कारोबारी नरपतगंज नगर पंचायत के मधुरा उत्तर वार्ड चार निवासी गंगोत्र सिंह पिता सदानंद सिंह बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार कारोबारी के द्वारा घर में गांजा व देसी शराब रखकर बेचा करता था. इसी बीच गुप्त सूचना पर नरपतगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. —————- भूमि विवाद में मारपीट, छह लोग घायल नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा से सटे घूरना थाना क्षेत्र के बाबूवान पंचायत के वार्ड संख्या 08 में सोमवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच में हुई मारपीट में महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घटना के बाद लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया. इलाज करने के बाद घूरना थाना पहुंचकर आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी. घायल में बाबूवान पंचायत के वार्ड संख्या 08 निवासी चुनमुन देवी, सदस्य पासवान, प्रदीप पासवान सहित अन्य बतायी जा रही है. थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि पीड़ित पक्ष के द्वारा आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version