मातृ-शिशु सहित अन्य स्वास्थ्य मामलों को लेकर आशा का प्रशिक्षण जारी
18-प्रतिनिधि, अररिया जिले की चिह्नित आशा कार्यकर्ताओं को मॉड्यूल 06 व 07 के तहत विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रशिक्षित किया जा रहा है. मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती व महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से दिये जा रहे इस प्रशिक्षण में उन्हें ग्रामीण इलाकों में गंभीर रोगों की प्रारंभिक अवस्था में पहचान व इसके उपचार को लेकर आशा कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है. ताकि जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाया जा सके. प्रशिक्षण में सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप, डीपीएम संतोष कुमार, डीपीसी राकेश कुमार, डीसीएम सौरव कुमार सहित अन्य की निगरानी प्रशिक्षण की सफल बनाने की पहल की जा रही है. जिला सामुदायिक समन्वयक सौरव कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के क्रम में आशा कार्यकर्ताओं को मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, एएनसी जांच सहित अन्य स्वास्थ्य मामलों को लेकर बेहतर समझ विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि दक्षता व कार्यकुशलता में इजाफा हो सके. जो समुदाय को बेहतर सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिहाज से जरूरी है. डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में गुणवत्तापूर्ण सेवाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विभागीय स्तर से विभिन्न स्तरों पर जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं. आशा कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा यह प्रशिक्षण उनके किसी रोग के संबंध में उनके व्यक्तिगत ज्ञान को बढ़ायेगा. साथ ही विभिन्न चुनौतियों का सामना करने में उन्हें अधिक मजबूत बनायेगा.प्रशिक्षण से सक्षम व सशक्त होगी आशा कार्यकर्ता
सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने व विभिन्न रोगों से बचाव के प्रति समुदाय में जागरूक फैलाने के उद्देय से आशा कार्यकर्ताओं को अधिक सक्षम व सशक्त बनाने को लेकर विभागीय स्तर से जरूरी पहल की जा रही है. सिविल सर्जन ने कहा कि हमारे स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ है. यह प्रशिक्षण उन्हें समुदाय को बेहतर सेवाओं का लाभ पहुंचाने व स्वास्थ्य समस्याओं की समय पर पहचान सुनिश्चित कराने में अधिक सक्षम व बनायेगा. ——- जीविका की ओर से लगेगा रोजगार मेला, प्रचार के लिए कौशल रथ हुआ रवानाफोटो-19- कौशल रथ को हरी झंडी दिखाते अधिकारीजीविका नरपतगंज की ओर से 10 फरवरी को रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 15 कंपनियां हिस्सा लेंगी. जो शिक्षित बेरोजगारों को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार का अवसर मुहैया करायेगा. इसके अलावा इस मेला में स्वरोजगार या रोजगार के लिये प्रशिक्षण व मार्गदर्शन एसबीआई आरसेटी अररिया की ओर से उपलब्ध कराया जायेगा. इसे लेकर शुक्रवार को जीविका के प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई, नरपतगंज में तीन कौशल रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. ये सभी गाड़ियां नरपतगंज प्रखंड के सभी पंचायतों में तीन दिनों तक भ्रमण करते हुए प्रचार प्रसार करेगा. ताकि अधिक-से-अधिक शिक्षित युवक-युवतियां इसका लाभ उठा सकें. मौके पर प्रभारी प्रखंड परियोजना प्रबंधक अरविंद साह, क्षेत्रीय समन्वयक कैलाश कुमार मंडल, सामुदायिक समन्वयक सरस्वती कुमारी, चिंकी कुमारी, उमेश कुमार, जयनंदन कुमार, मनीष कुमार, वीरेंद्र कुमार, लेखापाल इंद्र नारायण यादव, नारी शक्ति सीएलएफ की अध्यक्ष गीता देवी, एमबीके सपना कुमारी मौजूद थी. बता दें कि यह आयोजन पल्स टू राजकीय उच्च विद्यालय, नरपतगंज के स्टेडियम में आयोजित की जा रही है. जिसमें 18 से 35 साल तक के युवक-युवतियों को जीविका की ओर से संगठित क्षेत्रों में रोजगार पाने का अवसर उपलब्ध कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है