विभिन्न मांगों के समर्थन में आशा ने निकाली रैली

आशा को मिले नियमित वेतन

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 8:14 PM

फोटो-14- रैली में शामिल संघ के सदस्य. प्रतिनिधि, अररिया बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ से संबंद्ध बिहार राज्य आशा व फैसिलिटेटर संघ ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में शहर में रैली निकाली. रैली सदर अस्पताल पहुंच कर संपन्न हुई. इसके उपरांत संघ का एक प्रतिनिधि मंडल सिविल सर्जन से मिलकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के नाम अपने मांगों से समर्थित ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि आशा कार्यकर्ता व आशा फैसिलिटेटर की सेवा के कारण राज्य के सरकारी अस्पतालों में संस्थागत प्रसव की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. इससे मातृ-शिशु मृत्यु से संबंधित मामलों में काफी गिरावट आयी है. कोरोना काल में भी आशा कार्यकर्ता व आशा फैसिलिटेटर की सराहनीय भूमिका सर्वविदित है. देश के कई राज्यों में आशा व आशा फैसिलिटेटर को नियत सैलरी दी जाती है. इसके ठीक विपरित वर्ष 2014 में आशा कर्मियों को एक हजार रुपये पारितोषिक देने की संकल्प निर्गत किया गया. फिलहाल 04 साल बाद बीसीएम के द्वारा बकाया राशि का भुगतान किया जा रहा है. इसमें भोली-भाली आशा कर्मियों से जबरन कमिशनखोरी की शिकायत संघ को लगातार प्राप्त हो रही है. भुगतान की जा रही राशि में एकरूपता नहीं है. संबंधित मामले से सिविल सर्जन को भी अवगत कराया गया है. स्वास्थ्य मंत्री को संघ द्वारा भेजे गये मांग पत्र में संघ के एनएचएम संविदा कर्मियों की अनिश्चतकालीन हड़ताल को तत्काल सम्मानजनक समझौता के तहत समाप्त किये जाने, सरकार के फैसले के विरुद्ध शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे महिला कर्मियों के साथ बदसलूकी करने वाले लोगों को चिह्नित कर दंडित किया करने, आशा कर्मियों को नियत मासिक मानदेय का भुगतान सुनिश्चित कराने, योग्यताधारी आशा को एएनएम नामांकन में व बहाली में विशेष छूट देने, अब तक सभी बकाया राशि का भुगतान सहित अन्य मांग शामिल है. रैली का नेृतत्व संघ की जिला मंत्री प्रभा देवी ने किया. इसमें चंदा देवी, रिंकी कुमारी झा, पिंकी देवी, अफसरी खातून, कौशर जहां, शाजदा खातून सहित दर्जनों आशा कार्यकर्ता व फैसिलिटेटर शामिल थे. ———— शराब पीने के आरोप में चार गिरफ्तार फोटो:-15- पुलिस गिरफ्त में चारों आरोपी. प्रतिनिधि, अररिया अररिया आरएस थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसकी जानकारी देते हुए आरएस थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि चारों आरोपी शराब पीकर हंगामा कर रहे थे. जिसमें सभी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी में अररिया आरएस थाना क्षेत्र का प्रेमनगर बोची वार्ड संख्या 04 निवासी कारू शर्मा पिता देवानंद शर्मा, गणेश शर्मा पिता सदानंद शर्मा, बौंसी थाना के महशेली वार्ड संख्या 04 निवासी संतोष कुमार शर्मा पिता सुरेश शर्मा व पूर्णिया जिला के श्रीनगर थाना वार्ड संख्या 08 निवासी दिलनवाज पिता स्व मो ताहा बताया गया है. जिसे शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार कर आरएस थाना पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version