कुआड़ी थाना में एएसआइ को मिली प्रोन्नति

ईमानदारीपूर्वक निभा रहे अपना कर्तव्य

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 7:45 PM

4- प्रतिनिधि, कुर्साकांटा

कुआड़ी थाना में पदस्थापित एएसआइ पंकज कुमार शर्मा काे पुअनि में प्रोन्नति मिलने को लेकर सोमवार को थाना में थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह पंकज कुमार शर्मा को स्टार लगाकर स्वागत किया. जानकारी देते थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि विभागीय प्रोन्नति के बाद पंकज कुमार शर्मा को अब पुअनि का दर्जा प्राप्त हुआ है. पंकज कुमार शर्मा अपनी जिम्मेदारी व कर्तव्यनिष्ठा को ईमानदारी से निर्वहन करते रहे हैं. मौके पर पुअनि संजय कुमार आजाद, किशोर कुमार चौधरी सहित दर्जनों जवान, चौकीदार, दफादार के साथ लैलोखर पंचायत के सरपंच मो मजहर आलम व अन्य मौजूद थे.

———-

98 बोतल शराब बरामद

कुर्साकांटा. सोनामनी गोदाम थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारत नेपाल सीमा स्थित चंदामोहन से 98 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद की. हालांकि कारोबारी अंधेरा का लाभ उठाते हुए नेपाल तरफ भागने में सफल रहा. जानकारी देते थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई तो चंदामोहन से 98 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद की गयी. हालांकि पुलिस वाहन को देखते ही शराब कारोबारी मौके पर से फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version