भाजपा नेता का शव गांव पहुंचने पर वातावरण गमगीन

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

By Prabhat Khabar Print | July 5, 2024 6:56 PM

जोकीहाट.

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार झा पप्पू की संदेहास्पद मौत के बाद गुरुवार की देर रात शव पैतृक गांव जहानपुर लाया गया. शव के गांव पहुंचने पर विलाप व रोने की आवाज से वातावरण पूरी तरह गमगीन हो गया. गांव वालों को विश्वास नहीं हो रहा था कि सरल व मृदुभाषी स्वभाव के धनी युवा अब इस दुनिया में नहीं रहे. शव के गांव पहुंचने पर लोगों की भीड़ देखने उमड़ पड़ी. ग्रामीणों ने बताया कि भाजपा के लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन अर्पित कर दिया. इस कारण भाजपा कार्यकर्ता हतप्रभ हैं. चचेरे भाई अधिवक्ता विनय मोहन झा ने बताया कि पप्पू झा का इकलौता पुत्र शुभम जो विगत जून महीने में ही अमेरिका गया था. पिता के निधन की खबर मिलने पर नौकरी छोड़कर घर के लिए रवाना हो गया है. शुक्रवार देर रात गांव पहुंचने की संभावना है. पूर्व समिति बलित झा के अनुसार यूएसए से पुत्र के आने को लेकर आज शनिवार की सुबह दाह संस्कार होगा. मृतक के वयोवृद्ध माता पिता दोनों दिल्ली इलाज के लिए गये थे. लेकिन पुत्र के असामयिक निधन की खबर ने माता-पिता को गहरा सदमा पहुंचा दिया. माता पिता ने रोते हुए कहा कि पप्पू हमारा सबसे बड़ा बेटा था. उनकी जगह कोई नहीं ले सकता. आखिर ईश्वर ने ऐसा अन्याय क्यों किया. हमने किसी का क्या बिगाड़ा था. मृतक काछोटा भाई मुकेश झा दिल्ली से बूढ़े मां-बाप व बच्चों के साथ बड़े भाई के अंतिम दर्शन के लिए शुक्रवार की दोपहर बाद गांव पहुंचे हैं. जोकीहाट के हर गांव व बिरादरी में उनकी पकड़ थी. पांच भाईयों में पप्पू झा सबसे बड़े थे. गांव के वयोवृद्ध समाजसेवी भवेश दत्त ठाकुर, ताराशंकर झा, मही नारायण झा ने कहा कि अब जब उनके बच्चों ने सुख व समृद्धि के दिन लाये तो पप्पू असमय हम सबों को छोड़कर चला गया. एक पिता के लिए इससे बड़ी घटना और क्या हो सकती है. उनके निधन पर पत्नी मनीषा झा, बेटा शुभम, बेटी निधि व भाईयों में प्रीतम झा , राकेश झा टिंकू, रिंकू झा व मुकेश झा सहित परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है. शुक्रवार को दिनभर उनके दर्शन के लिए लोगों की भीड़ जहानपुर गांव में लगी रही. पूर्व मंत्री सह जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम ने उनके संदेहास्पद निधन पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि राजीव कुमार झा का निधन जोकीहाट वासियों के लिए विशेष कर बड़ा नुकसान है. वहीं वरिष्ठ राजद नेता पोलो झा, भाजपा नेता रंजीत यादव, ज़ुबैर आलम, पूर्व मुखिया बेचन झा, भूदेव झा, पूर्व जिला पार्षद देवानंद मंडल, पूर्व सरपंच जवाहरलाल दास, सेवानिवृत्त कार्यपालक अभियंता अरविंद झा, पूर्व समिति बलित झा सहित ग्रामीणों ने भाजपा नेता पप्पू झा के संदेहास्पद निधन पर शोक प्रकट किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version