15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्याकांड के तीन आरोपितों के घर कुर्की-जब्ती

बहुत दिनों से फरार है तीनों आरोपित

फोटो:21- कुर्की करती पुलिस. प्रतिनिधि, परवाहा (अररिया) बौसी पुलिस ने हत्या मामले में दर्ज थाना कांड 62/24 के तीन आरोपी के घर रविवार को न्यायालय के आदेश पर थानाध्यक्ष विकास पासवान के नेतृत्व में कुर्की जब्ती की गयी. इस कांड के आरोपित फरकिया पंचायत के तिलकोबाड़ी वार्ड एक निवासी मो.अरशद, मो.शमशाद, मो. बाहार इन तीनों आरोपी के घर की कुर्की जब्ती की गयी है. हत्याकांड के आरोपियों के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी. आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती होते देख लोगों में खुशी देखी गयी. कुर्की किये गये सभी सामन को पुलिस ने जब्त कर थाना लाया है. आपको बता दें कि बीते 6 अप्रैल को तिलकोबाड़ी निवासी मो सादिक को मामूली विवाद में इन आरोपी सहित दर्जनों लोगों ने मिलकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इलाज के क्रम में सादिक की मौत हो गई थी. इधर थानाध्यक्ष विकास पासवान ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर हत्याकांड के तीन आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई है. कुर्की जब्ती की इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष विकास पासवान,दारोगा अगमलाल पाण्डे,मृत्युंजय सिंह,नेयाज अहमद सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे. ——————— सुरक्षा को लेकर बैठक का आयोजन सिमराहा. सिमराहा थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष सह पुनि प्रेम कुमार भारती ने सुरक्षा सहित अन्य संबंधी विषयों को लेकर थाना क्षेत्र के सभी सीएसपी संचालक व माइक्रो फाइनेंस प्रबंधक के साथ बैठक की. बैठक में सुरक्षा सहित अन्य विषयों को लेकर मौजूद सीएसपी संचालक एवं माइक्रो फाइनेंस प्रबंधक आदि के साथ विस्तृत चर्चा की. सिमराहा थानाध्यक्ष ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में मिनी बैंक आदि की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य अहम विषयों पर चर्चा करते हुए सभी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया ———— मदरसा लतीफिया का किया निरीक्षण सिमराहा. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कल्याण विभाग पटना के अपर सचिव मो.इबरार ने शनिवार की देर संध्या फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा स्थित मदरसा लतीफिया का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ कई पदाधिकारी व मदरसा के प्रधान मौलवी व अन्य शिक्षक मौजूद थे. इस संबंध में मदरसा के प्रधान मौलवी मुजाहिद इस्लाम ने बताया कि मदरसा में भवन की कमी है. बच्चे की संख्या अधिक होने के कारण पठन पाठन में काफी कठिनाई होती है. इसी को लेकर निरीक्षण को पहुंचे थे. मदरसा की जांच कर उचित सुविधा प्रदान किए जाने का आश्वसन दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें