22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: अररिया में अपराधी को पकड़ने गयी पुलिस पर हमला, थानेदार समेत कई पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी

Bihar: बिहार के अररिया में अपराधी को पकड़ने गयी पुलिस पर हमला कर दिया गया. जिसमें अपर थानेदार समेत कई पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. जिन्हें रेफर किया गया.

Bihar News: अररिया के सिमराहा में पुलिस पर हमला किया गया. गुरुवार की शाम को सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही पूरब पंचायत में बदमाश को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर हमला किया गया. जिसमें अपर थाना प्रभारी समेत कई जवान व पुलिस पदाधिकारी जख्मी हो गए. सिमराहा थाना के अपर थानाध्यक्ष इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

थानेदार समेत कई पुलिसकर्मियों को बुरी तरह पीटा

फारबिसगंज अनुमंडल के सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही पूरब पंचायत में गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की देर शाम अपराधियों को गिरफ्तार करने लिए पहुंची सिमराहा थाना पुलिस के ऊपर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों के द्वारा किये गए हमले में सिमराहा थाना के अपर थानाध्यक्ष इम्तियाज खान व पीटीसी मसूद आलम सहित अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों ने चौकीदार संतोष कुमार पासवान के साथ भी मारपीट की और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया.

ALSO READ: ‘डॉन बनकर रहूंगा..जेल से निकलकर दो लोगों का मर्डर करूंगा..’ बिहार में गिरफ्तार हत्यारे का बेखौफ ऐलान

पुलिसकर्मियों को किया गया रेफर

घटना के बाद गंभीर रूप से घायल दोनों पुलिस पदाधिकारियों को ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज पहुंचाया गया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. सरबजीत निरंजन सहित अन्य डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मियों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.

जख्मी पुलिसकर्मियों को देखने अस्पताल पहुंचे पुलिस पादधिकारी

इधर घटना की सूचना मिलते ही फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह व सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती सहित अन्य पुलिस पादधिकारी अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज पहुंच कर गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का हाल जाना.

अपराधी को पकड़कर ला रही पुलिस

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि कि सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही पूरब ऋषिदेव टोला में अपराध की योजना को लेकर हथियार के साथ अपराधियों के जमावड़े की सूचना पुलिस को मिली थी.उक्त सूचना के आलोक में अपर थानाध्यक्ष इम्तियाज खान के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके से पहुंची थी. पुलिस ने एक अपराधी को हिरासत में ले भी लिया था. इसी क्रम में उक्त अपराधी पुलिस के साथ उठापटक करने लगा. तभी ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.

ग्रामीणों ने बोला हमला, जख्मी हुए पुलिसकर्मी

बताया जाता है कि अपराधी तो पुलिस की पकड़ में नही आ पाया लेकिन ग्रामीणों ने अपराधी को पकड़ने आये पुलिस पदधिकारी के उपर हमला कर दिया. मारपीट की घटना को अंजाम देकर पुलिसकर्मियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. लोगो के बीच चर्चा है कि ग्रामीणों के द्वारा किये गए हमला के क्रम में पुलिस को अपनी जान बचाने व अपने सरकारी हथियार को बचाने के लिए भी मशक्त करना पड़ा.

क्या कहते है एसडीपीओ

इस संदर्भ में पूछे जाने पर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने कहा कि सिमराहा थाना की पुलिस गुप्त सूचना
के आधार पर थानाक्षेत्र के औराही पूरब में अपराधियों को पकड़ने गयी थी इसी क्रम में ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिसमें पुलिस पादधिकारी घायल हो गये. उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल लोगों को पुलिस चिन्हित कर गिरफ्तार करने व अग्रतर कार्रवाई करने में जुटी है.

(फारबिसगंज से मो. कलीमुद्दीन की रिपोर्ट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें