गर्दन पर धारदार हथियार से किया हमला

थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 8:34 PM
an image

फोटो:-24- अनुमंडलीय अस्पताल में ईलाजरत घायल. प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड के मझुआ पंचायत के चौरा परवाहा वार्ड 14 में मारपीट के क्रम में एक सेवानिवृत्त चौकीदार के पुत्र को धारदार हथियार से गर्दन काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गंभीर रूप से घायल चौकीदार के पुत्र का नाम टुनटुन कुमार उम्र 22 वर्ष पिता हरिलाल पासवान चौरा परवाहा वार्ड संख्या 14 पोस्ट मझुआ का निवासी है. घटना के संदर्भ में घायल ने बताया कि मंगलवार को प्रातः 10 बजे वह अपने आंगन में था इसी बीच दरवाजे पर पहुंचे तो देखा कि नीतिश कुमार, रानी देवी, करिशमा देवी, सतीश पासवान व दिनेश पासवान उसके पिता के साथ पेंशन के रुपये में हिस्सा मांगने को लेकर गाली गलौज कर रहे थे रुपये देने से इनकार किये जाने पर सतीश पासवान ने उसे पकड़ लिया. नीतिश पासवान ने उसके गले पर चाकू से वार कर दिया. जिससे उसका गला कट गया और खून बहने लगा. इसी बीच सभी आरोपित ने उसके पिता के जेब से दस हजार और उसके गले से चांदी की चेन व मोबाइल छीन लिया. इस मामले में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. ———————————– अभिषेक सिंह बने पटना साइंस कॉलेज में सहायक प्रोफेसर फोटो:-23 योगदान करते डॉ अभिषेक कुमार सिंह. प्रतिनिधि, अररिया पटना विश्वविद्यालय चयन आयोग द्वारा जिले के लाल रानीगंज निवासी डॉ अभिषेक कुमार सिंह का पटना साइंस कॉलेज के गणित विभाग में सहायक प्रोफेसर पद पर चयनित हुआ है. चयनित होने के बाद उन्होंने प्रधानाचार्य प्रो डॉ देवेंद्रनाथ ठाकुर के समक्ष योगदान दिया है. डॉ अभिषेक रानीगंज नगर पंचायत के दीवान टोला निवासी हैं. इनके पिता रामकुमार मुकुल सेवानिवृत्त प्रोफेसर व माता मीनाक्षी देवी कुशल गृहिणी हैं. जबकि डॉ अभिषेक के दादा प्रो डॉ उपेंद्र नारायण सिंह टी पी कॉलेज मधेपुरा में हिंदी विभाग से सेवानिवृत हुआ हैं. प्रोफेसर मुकुल ने बताया कि डॉ अभिषेक बचपन से मेधावी हैं व कॉलेज ऑफ कॉमर्स , पटना से स्नातकोत्तर गणित विभाग में विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान (गोल्ड मेडलिस्ट) प्राप्त किया है. इन्होंने सापेक्षता, ब्रह्मांड संबंधी मॉडल व उसके सिद्धांतों पर अपना शोध पूरा किया. साथ ही इस क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय पत्रिकाओं में 40 से ज्यादा शोध पत्र प्रकाशित हुए. डॉ अभिषेक शोध के क्षेत्र में अबतक 06 सम्मान प्राप्त कर चुके हैं. अभिषेक को बधाई देने वालों में सांसद प्रदीप कुमार सिंह, एमएलसी डॉ एनके यादव, डॉ सजीव कुमार सिंह, डॉ अशोक कुमार आलोक, डॉ नूतन आलोक, प्रो सूर्यानंद सिंह, प्रो बुद्धिनाथ सिंह, प्रो योगेंद्र यादव, सरदार ठाकुर सहित चंदन सिंह शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version