19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता के घर में घूस कर दुष्कर्म का प्रयास, गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी मटियारी पंचायत के वार्ड संख्या 13 का निवासी

गिरफ्तार आरोपी मटियारी पंचायत के वार्ड संख्या 13 का निवासी

जोकीहाट. जोकीहाट थाना क्षेत्र के मटियारी पंचायत वार्ड संख्या सात में शुक्रवार की देर रात अकेली सो रही एक विवाहिता के घर में घुसकर चाकू का भय दिखाकर दुष्कर्म का प्रयास किया. विवाहिता के चिल्लाने से घर के लोग जुट गये. महिला के परिजनों ने स्थानीय चौकीदारों की मदद से पुलिस को सूचना दी. पुलिस की टीम के पहुंचते ही आरोपित साजिद पिता रकीम वार्ड संख्या सात थाना जोकीहाट अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. इसके बाद फिर मुसब्बिर, दानिश, राशिक, रईस सभी हथियार व लाठी डंडे से लैस होकर पीड़ित परिवार पर हमला कर दिया. मुसब्बिर ने कहा कि सारे परिवार को जान से मार दो. सभी हमलावरों ने चाकू, लाठी, फरसा से जान लेवा हमला कर दिया. जब पीड़ित परिवार के साथ काफी मारपीट की तो चिल्लाने चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने आकर जान बचायी. जाते जाते आरोपियों ने धमकी दिया कि किसी दिन बाहर से गुंडा बुलाकर जान मार देंगे. एक तो दुष्कर्म की कोशिश फिर जानलेवा हमला से पीड़ित परिवार दहशत में है. विवाहिता के ससुर ने उक्त लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं दूसरी तरफ गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर दुष्कर्म के आरोपित अबुसमा पिता फारूक ग्राम गोगरा पंचायत गैरकी को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आरोपी अबु समा जोकीहाट थाना कांड संख्या -54/23 में दुष्कर्म का फरार अभियुक्त है. जो घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था. मुहर्रम पर्व के अवसर पर घर आया था. पुलिस ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया.

ऑटो से गिरकर महिला की मौत

फोटो-9-शव के पास विलाप करते परिजन.

नरपतगंज. फुलकाहा थाना क्षेत्र के बथनाहा-बीरपुर मार्ग में भंगही चौक के समीप रविवार की दोपहर ऑटो पर सवार एक महिला की सड़क पर गिरने से मौत हो गयी है. सूचना पर पहुंचे फुलकाहा पुलिस ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक महिला में नरपतगंज थाना क्षेत्र के पोसदाहा पंचायत के वार्ड संख्या 11 निवासी 45 वर्षीय सावित्री देवी पति शिवानंद मेहता बताया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है की महिला घर से बथनाहा सब्जी खरीदने के लिए ऑटो में सवार होकर जा रही थी. इसी दौरान भंगही चौक के समीप अचानक ऑटो से गिर पड़ी. जहां सर में गंभीर चोट लगने के कारण घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गयी. ऑटो चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया. वहीं पुलिस ने ऑटो के मालिक भंगही पंचायत के वार्ड संख्या 10 निवासी सदानंद चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं फुलकाहा पुलिस ने कागजी करवाई के बाद शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मामले को लेकर फुलकाहा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें