19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेती को उद्योग का रूप देकर युवाओं को कृषि के प्रति किया जा सकता है आकर्षित: डीएम

आधुनिक खेती से बढ़ सकती है आमदनी

जिले के किसान एक साथ मक्का व मटर की खेती कर ले सकते हैं डबल मुनाफा : डीएओफोटो-23-कार्यक्रम का उद्घाटन करते डीएम, डीएओ व अन्य.

प्रतिनिधि, अररिया

शहर के टाउन हॉल में सोमवार को रबी महा अभियान 2024-25 के तहत एकदिवसीय जिला स्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन डीएम अनिल कुमार, भूमि संरक्षण निदेशालय पटना के संयुक्त सचिव शशि शेखर मंडल, जिला कृषि पदाधिकारी गौरव प्रताप सिंह सहित अन्य ने संयुक्त रूप से किया. किसानों को संबोधित करते हुए डीएम अनिल कुमार ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है. इसलिए सभी किसानों को मन लगाकर खेती करनी चाहिए. वर्तमान समय में किसानों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है. हमें युवाओं को कृषि के प्रति आकर्षित करने के लिये विशेष प्रयास करने होंगे. कृषि को उद्योग का रूप देकर युवाओं को इसके प्रति आकर्षित किया जा सकता है. बेहतर पैदावार के लिए नये कृषि तकनीकों के प्रति किसानों को जागरूक करना होगा. अग्रणी किसानों को कृषि के क्षेत्र में नये प्रयोग के लिए उन्होंने प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि किसान पपीता, बेबीकार्न सहित अन्य सब्जी व फसल लगाकर काफी बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं.

एक साथ मक्का व मटर की खेती से होगा दोगुना लाभ

जिला कृषि पदाधिकारी गौरव कुमार सिंह ने कहा कि रबी महा अभियान का विधिवत शुरुआत किया हो चुका है. रबी फसलों के बेहतर पैदावार को लेकर किसानों को जागरूक किया जा रहा है. विभाग कृषि संबंधी विभिन्न योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाने के प्रयासों में जुटा है. डीएओ ने कहा कि किसान मक्का के साथ मटर की खेती करके बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं. उन्होंने कहा कि मटर लगाने के बाद खेत में किसी तरह के अतिरिक्त उर्वरक देने की जरूरत नहीं होती है. मटर के पौधे से निकला नाइट्रोजन मक्का की फसलों के लिए उर्वरक का काम करेगा. उन्होंने बताया कि किसानों के बीच वितरण के लिए विभाग को एक हजार मटर का बीज प्राप्त हुआ है. उन्होंने 30 नवंबर तक मक्का व गेहूं की बुआई का कार्य पूरा कर लेने की अपील किसानों से की. मौके पर एएसओ सुधांशू कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान सह वरीय वैज्ञानिक डॉ विनोद कुमार, कृषि वैज्ञानिक संजीत कुमार, संतोष कुमार, निभा कुमारी, कुमारी रजनी, अभय कुमार हरेंद्र गुप्ता, सभी कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, एटीएम, बीटीएम सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे.

——————————–भुगतान प्रक्रिया में देरी के कारण पैक्सों में धान बेचने से कतरा रहे किसान सिकटी. प्रखंड क्षेत्र में धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया जारी है. सिकटी में प्रखंड के कुल 156 किसान धान अधिप्राप्ति के लिये आवेदन किया है. अधिकतर किसान खुले बाजार में धान बेच रहे हैं. इन किसानों की मानें तो पहले पैक्स व व्यापार मंडल के हाथों धान बेचने से कॉपरेटिव बेंक के माध्यम से किसानों को भुगतान किया जाता था. इससे समय पर किसानों को बेचे गये धान की राशि प्राप्त हो जाती थी. जबकि अब किसानों को भुगतान एसएफसीआई के माध्यम से किया जाता है. इससे किसानों को होने वाले भुगतान में देरी होती है. इसलिये किसान पैक्स व व्यापार मंडल के हाथों धान बेचने से परहेज कर रहे हैं. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अभिराम सिंह ने चालू वित्तीय वर्ष के दौरान सरकार द्वारा ए ग्रेड धान की दर 2320 रुपये व सामान्य धान की सरकारी दर 2300 रुपये निर्धारित किया गया है. इसमें 17 प्रतिशत तक नमी होने पर पैक्स किसानों का धान खरीद सकती है. विभाग के द्वारा ज्यादा से ज्यादा धान अधिप्राप्ति करने का निर्देश प्राप्त है. ताकि किसानों को कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने बताया कि धान अधिप्राप्ति के लिये सिकटी प्रखंड के 07 पैक्स को अनुमोदित किया गया है. लेकिन वर्तमान समय में किसी भी पैक्स व व्यापार मंडल द्वारा धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है. सिकटी के आमगाछी, बोकंतरी, डेरुआ, कुचहा, मजरख, मुरारीपुर व ठेंगापुर पैक्स को धान खरीदारी करना है. जबकिं सिकटी में व्यापार मंडल में चुनाव नहीं होने के कारण व्यापार मंडल के माध्यम से धान की अधिप्राप्ति नहीं की जा सकेगी.

———————————

अररिया प्रखंड के सभी 30 पंचायतों में होगा प्लेग्राउंड का निर्माण

अब तक 23 पंचायतों में मैदान के निर्माण के लिए हो चुका है जगह चिन्हित

फोटो-24- बैठक में मौजूद मनरेगा डीपीओ, पीओ व अन्य. प्रतिनिधि, अररिया

खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया अभियान के तहत जिले के सभी पंचायत में अब अपना प्लेग्राउंड होगा. इसे लेकर 15 नवंबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. मामले को लेकर सोमवार को अररिया प्रखंड के मनरेगा सभा भवन में मनरेगा डीपीओ व पीओ ने प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखिया व पीआरएस के साथ बैठक किया. बैठक में मनरेगा डीपीओ ने सभी मुखिया को बताया कि सभी पंचायत में अब प्ले ग्राउंड का निर्माण होगा. ताकि स्थानीय बच्चों को खेलकूद में किसी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. मनरेगा डीपीओ ने बताया कि अब तक अररिया प्रखंड के 30 पंचायत में से 23 पंचायत में प्लेग्राउंड के लिये जगह चिन्हित कर लिया गया है. बांकी 7 पंचायत में स्थान चिन्हित करने की प्रक्रिया जारी है. जो जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. बैठक में पीओ रजनीकांत सिंह, कनीय अभियंता रवि कुमार, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष शाद अहमद बबलू, माणिकचंद सिंह, मासूम अंजार सहित अन्य मौजूद थे.

इन खेलों को दी जाएगी प्राथमिकता

पंचायत स्तरीय चार एकड़ भूमि वाले प्लेग्राउंड में रनिंग ट्रेक, फुटबॉल ,बास्केटबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी खोखो, वॉलीबॉल, लांग जंप, हाई जंप की सुविधा होगी. जबकि एक से डेढ़ एकड़ जमीन उपलब्ध होने पर रनिंग ट्रेक, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, लांग जंप, हाई जंप, स्टोर रूम की सुविधा होगी. दूसरे चरण में मैदान में गैलरी, चेंजिंग रूम व प्रसाधन की सुविधा बहाल की जायेगी. प्रथम चरण में खेलकूद के आधारभूत संरचना का निर्माण किया जायेगा.

15 नवंबर से आधारभूत संरचनाओं का निर्माण होगा शुरू

डीपीओ फिरोज आलम ने बताया की मार्च से पहले सभी पंचायत में निर्माण कार्य पूरी कर ली जायेगी. 15 नवंबर को शिलान्यास के साथ ही आधारभूत संरचना का निर्माण कर प्रारंभ हो जायेगा. उन्होंने कहा कि मार्च 2025 तक सभी कार्य पूर्ण किया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें