Loading election data...

Bihar: काम ढूंढने गए थे चाचा-भतीजा, तेज रफ्तार कार ने रौंदा, दोनों की मौत

Araria: घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन मेराज आलम ने बताया कि चाचा-भतीजा राज मिस्त्र का काम करते थें। जो शनिवार को काम ढूंढने गए थे।

By Prashant Tiwari | September 14, 2024 7:12 PM
an image

अररिया पुणिया मार्ग में एनएच 27 पर कुसियारगांव बालु चौक के समीप एक अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने चाचा और भतीजा को रौंद दिया, जिससे चाचा और भतीजा गम्भीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से दोनों को आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने चाचा की गम्भीर स्थित देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया, और भतीजे को प्राथमिक जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. 

हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में चाचा ने भी तोड़ा दम

वहीं, हायर सेंटर ले जाने के दौरान रास्ते में ही चाचा की भी मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों के बीच चिख पुकार मच गई.  चाचा-भतीजे की पहचान जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के भनसीया पंचायत के महांजाली टोला निवासी महरूम मुस्ताक के 40 वर्षीय बेटे मोहम्मद सोबराती व मोहम्मद वसीम के 20 वर्षीय बेटे मोहम्मद साजिद के रूप में  हुई हैं। 

राज मिस्त्र का काम करते थें चाचा-भतीजा 

घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन मेराज आलम ने बताया कि चाचा-भतीजा राज मिस्त्र का काम करते थें। जो शनिवार को काम ढूंढने गए थे। काम ढूढ कर लौटने के दौरान कुसियारगांव बालु चौक के समीप एक अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने उन्हें रौंद दिया, इधर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को देने की बात कही गई है।

Exit mobile version