दिव्यांग दिवस पर जागरूकता सह सम्मान समारोह आयोजित
बुनियाद केंद्र अररिया परिसर में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर दिव्यांगजन जागरूकता सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
अररिया. बुनियाद केंद्र अररिया परिसर में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर दिव्यांगजन जागरूकता सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के बीच कई प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेता दिव्यांगजनों को पुरस्कृत किया गया. साथ ही दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने वाले दिव्यांगों को सम्मानित भी किया गया. इसके साथ ही जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग, अररिया द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की उन्हें जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों ने भी अपनी बातें रखीं. इस क्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने उनकी समस्याओं के हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया. कार्यक्रम में लाभुक दिव्यांगजनों के बीच ट्राइसाइकिल, ह्विलचेयर व बैसाखी वितरित किया गया. मौके पर सिविल सर्जन, सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, डीपीओ आईसीडीएस, बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है