नेत्रदान को लेकर किया जायेगा जागरूक

नेत्रदान की दिलायी जायेगी शपथ

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 7:11 PM

फोटो-14- बैठक में मौजूद पीएचसी प्रभारी व अन्य. सिकटी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटी सभा भवन में राष्ट्रीय नेत्रदान पखवारा के सफल आयोजन को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों की एक बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजमत राणा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें डॉ भानु प्रताप, डॉ विजेंद्र पंडित, डॉ अविनाश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक अनूप कुमार सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे. बैठक के माध्यम से बताया गया कि नेत्रदान श्रेष्ठ दान है, जो किसी नेत्रहीन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. प्रभारी चिकित्सक ने कार्ययोजना पर विस्तृत जानकारी साझा करते हुए बताया कि 25 अगस्त से 08 सितंबर, 2024 तक चलने वाले नेत्रदान पखवारा के दौरान समस्त चिकित्सा इकाइयों के माध्यम से नेत्रदान के लिए विभिन्न जन जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जायेगी. आशा कार्यकर्ता, एएनएम, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी व प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों द्वारा ब्लॉक स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर नेत्र दान के लिए जन जागरूकता अभियान चलाकर आमजन को नेत्रदान के लिए प्रेरित कर नेत्रदान की शपथ दिलाई जायेगी. ———– सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान सह सम्मान समारोह का किया गया आयोजन फोटो-15-समारोह में मौजूद चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी. प्रतिनिधि, नरपतगंज स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में नरपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में टीम सेवक बंधु द्वारा एक रक्तदान सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख मनोज यादव व चिकित्सक व लायंस क्लब के वरिष्ठ सदस्य डॉ अजय कुमार सिंह व पूर्व जिला पार्षद सदस्य उषा देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मालूम हो कि नरपतगंज एक ग्रामीण क्षेत्र है. जहां इस प्रकार का पहला कार्यक्रम किया गया. रक्तदाताओं का जिस प्रकार से सैलाब उमड़ा वो काबिले तारीफ है. काफी संख्या में महिलाओं का रक्तदान करना दर्शाता है की टीम सेवक बंधु का रक्तदान के प्रति चलाया जा रहा जागरूकता अभियान काफी सार्थक है. इस कार्यक्रम में अररिया जिला के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवा दे रहे प्रतिभा शाली लोगों को अररिया के गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया. जिन्होंने अपनी प्रतिभा से अररिया जिला का मान सम्मान बढ़ाया है. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ ओपी मंडल, डॉ दीपेश देव, डॉ दिलीप दास ,पूर्व मुखिया अभय सिंह, विजय यादव, अभय सिंह,नीरज भगत,सत्यवान मालाकार, रामकुमार भगत सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version