आयुष 11 क्रिकेट क्लब चार रनों से विजयी
अनामी शंकर व गुलशन थे अंपायर
फोटो:-12- खिलाड़ी को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत करते संघ के सदस. प्रतिनिधि, अररिया अररिया कॉलेज स्टेडियम में 34वां भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कॉनसम ट्रॉफी) का 15वां मैच एमएससीसी, फारबिसगंज व आयुष 11 क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. आयुष 11 ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.4 ओवर में अपना सभी विकेट खोकर 176 रनों का स्कोर खड़ा किया. आयुष 11 की तरफ से खेलते हुए सुजल ने 38 रन, भागवत ने 37 व अविनाश ने 27 रन का योगदान अपने टीम को दिया. एमएससीसी के तरफ से गेंदबाजी करते हुए राजा बाबू ने 03 विकेट, नवनीत ने 02 विकेट व शाहवर ने 02 विकेट चटकाये. वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी एमएससीसी की टीम 23.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना सकी. एमएससीसी की तरफ से खेलते हुए राजा बाबू ने 75 रन, दीपक ने 25 रन व एस कुमार ने 18 रन का योगदान अपनी टीम को दिया. आयुष 11 की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अविनाश ने 03 विकेट, मनोज ने 03 विकेट व मृत्युंजय ने 02 विकेट चटकाये. इस तरह से इस मैच में आयुष 11 क्रिकेट क्लब ने 04 रन से जीत दर्ज की. इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आयुष 11 के अविनाश को दिया गया. इस मैच में अंपायर की भूमिका में अनामी शंकर व गुलशन थे. इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के लीग कन्वेनर तनवीर अलम, उपाध्यक्ष चांद आजमी, कार्यकारी सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता व वरिष्ठ सदस्य शादाब शमीम, अश्वनी कुमार, मनीष कुमार मन्नू, उज्ज्वल, सरवन व ग्राउंड्स मैन राजेश सहित अन्य मौजूद थे. बताया कि मंगलवार का मैच एसीए रेड व एफसीए ए के बीच खेला जायेगा. ———— सांप्रदायिक सद्भाव सप्ताह का हुआ समापन फोटो:-13-कार्यक्रम में मौजूद कमांडेंट, उप कमांडेंट व एसएसबी के जवान. प्रतिनिधि, अररिया भारत सरकार, गृह मंत्रालय के निर्देशन में 52वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप द्वारा 19 नवंबर से 25 नवंबर तक चलाये जा रहे सांप्रदायिक सद्भाव सप्ताह का 25 नवंबर को समापन किया गया. साथ ही वाहिनी द्वारा सप्ताह के आखिरी दिन 25 नवंबर को झंडा दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 19 नवंबर से 25 नवंबर तक सांप्रदायिक सद्भाव सप्ताह मनाया जाता है व सप्ताह के आखिरी दिन को झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है. अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रभावी पुनर्वास की योजनाओं के तहत सांप्रदायिक, जातीय या आतंकवादी हिंसा में होने वाले अनाथ व निराधार बच्चों को धन एकत्रित कर सहायता प्रदान करना है. इस दौरान सीमावर्ती लोगों को जागरूक करने के लिए सीमाक्षेत्र में स्कूली छात्र-छात्राओं की मदद से विभिन्न कार्यक्रम जैसे पेंटिंग, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मैराथन दौड़, रैली आदि आयोजित कर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस मौके पर उप कमांडेंट अनिल कुमार पठानिया, पीएन सिंह, उदय कुमार व नि उत्तम विश्वास सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है