14- प्रतिनिधि, अररिया अररिया कॉलेज स्टेडियम में 34 वां भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कॉनसम ट्रॉफी) का 29 वां मैच डीसीए ग्रीन व आयुष 11 के बीच खेला गया. आयुष 11 ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. आयुष 11 बल्लेबाजी करते हुए 29.1 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 163 रन ही बना पायी. वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी डीसीए ग्रीन की टीम 28.3 ओवर में 07 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाकर अपना लक्ष्य हासिल कर लिया. डीसीए ग्रीन की ओर से खेलते हुए रोहित राज ने 36 रन, गौरव ने 25 रन व अंकित ने नाबाद 20 रन का योगदान अपनी टीम को दिया. आयुष 11 की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मृत्युंजय ने 02 विकेट, राज ने 02 विकेट व मनोज ने 02 विकेट झटके. इस तरह से यह मैच में डीसीए ग्रीन ने 03 विकेट से जीत कर अपने नाम किया. वहीं इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार इंडस डीसीए ग्रीन के संगम को दिया गया. इस मैच में अंपायर की भूमिका में अशोक मिश्र व अनामी शंकर शामिल थे. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के लीग कन्वेनर तनवीर अलम, उपाध्यक्ष चांद आजमी, कार्यकारी सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता व वरिष्ठ सदस्य नितेश कुमार झा, अशोक मिश्रा, अश्वनी कुमार व ग्राउंड्स मैन राजेश सहित अन्य मौजूद थे. बताया गया कि मंगलवार को एफसीए ए व हामिद क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जायेगा. जो काफी रोमांचक होने वाला है. ———- अधिवक्ता शंकर राय के निधन पर शोकसभा -15-प्रतिनिधि, अररिया रविवार को जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता शंकर राय का आकस्मिक निधन की सूचना पर जिला बार एसोसिएशन व जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ता मर्माहत हुए. सोमवार को जिला बार एसोसिएशन व जिला अधिवक्ता संघ के संयुक्त तत्वावधान में जिला बार एसोसिएशन स्थित सभागार में शोकसभा का आयोजन किया गया. शोकसभा की अध्यक्षता करते हुए वरीय अधिवक्ता सह लोक अभियोजक (पीपी) लक्ष्मीनारायण यादव ने कहा कि स्वर्गीय राय कर्मठ व मृदुभाषी अधिवक्ता थे. उनकी कमी खलेगी. शोकसभा में दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी किया. शोकसभा में मुख्य रूप से जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय, महासचिव कामाख्या प्रसाद यादव, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष तपन बनर्जी, महासचिव छंगूरी मंडल, वरीय अधिवक्ता कृष्ण मोहन सिंह, देवेंद्र मिश्रा, विनोद प्रसाद, श्यामलाल यादव, अशोक कुमार वर्मा, केएन विश्वास, एलपी नायक, मो मुजाहिद आलम सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है