43-प्रतिनिधि, सिकटी केंद्र सरकार प्रायोजित योजना आयुष्मान व वंदना योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए कार्ड बनने की तिथि विस्तारित की गयी है. अब 70 वर्ष या इससे अधिक उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों का कार्ड 20 दिसंबर तक बनाया जा सकेगा. प्रखंड क्षेत्र में 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक 1678 वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है. इससे पहले 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक कार्ड बनाने की तिथि निर्धारित थी. दूसरे चरण में अभियान तिथि के बढ़ने से जो वरिष्ठ नागरिक अभी तक अपना कार्ड नहीं बना सकें हैं व बना सकेंगे. सभी स्वास्थ्य केंद्रों में विशेष कैंप के माध्यम से कार्ड बनाया जा रहा है. साथ ही आशा घर-घर जाकर भी कार्ड बना रही हैं. 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को भी आयुष्मान योजना में शामिल किया गया है. आधार कार्ड के आधार पर उन्हें योजना का लाभ मिलेगा. आयुष्मान वय वंदना कार्ड की जानकारी देते प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजमत राणा ने बताया कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को आधार कार्ड व मोबाइल नंबर के साथ आना है. विशेष कैंप में आये लोगों को हाथों-हाथ आयुष्मान व वंदना कार्ड बना कर दिया जा रहा है. कार्ड का लाभ लेने के लिये बुजुर्ग की उम्र आधार कार्ड में 70 साल होना अनिवार्य हैं. तभी इसका लाभ मिल सकेगा. उन्होंने बताया कि विशेष कैंप में तेजी से लोगों द्वारा कार्ड बनाया जा रहा है. आयुष्मान कार्डधारक यदि किसी गंभीर रोग से ग्रसित होकर अस्पताल में भर्ती होते हैं तो इस कार्ड से मरीज का 05 लाख रुपये तक इलाज़ पूरी तरह नि:शुल्क किया जायेगा. ———- श्री राम सेना ने किया भंडारे का आयोजन :44- प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज के रेलवे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर में श्रीराम सेना ने साप्ताहिक भंडारे का उद्घाटन किया. भंडारा में लगभग एक हजार व्यक्तियों ने भोजन ग्रहण किया. इस मौके पर श्रीराम सेना के उपाध्यक्ष भवेश कश्यप ने बताया कि छह दिन पूर्व श्रीराम सेना ने यह निर्णय लिया था कि रेलवे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर में सप्ताहिक भंडारा का आयोजन किया जाये, जिससे वहां मौजूद गरीब लोगों दुकानदारों व राहगीरों को भोजन की सुविधा दी जाये. वहीं श्रीराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष डिंपल चौधरी ने बताया कि संगठन के अध्यक्ष प्रदीप देव के निर्देशानुसार यह भंडारा का आयोजन किया जा रहा है जो प्रत्येक रविवार को जारी रहेगा. डिंपल ने बताया कि हमें शहरवासियों का सहयोग मिला तो इस कार्यक्रम को नियमित करने पर भी विचार किया जा सकता है, लेकिन फिलहाल हर रविवार को इसका आयोजन निश्चित है. वहीं श्रीराम सेना के इस अभियान की शहर में प्रशंसा हो रही है व गरीबों के लिए इसे सहायक बताया जा रहा है. भंडारा के आयोजन में श्रीराम सेना के उपाध्यक्ष भवेश कश्यप, सचिव सोनू भगत, प्रदेश अध्यक्ष डिंपल चौधरी, रामकुमार दास, दीप दीपू, पिंकू भगत, संतोष गुप्ता, महारुद्र, आलोक, अमन भगत, राहुल, विनोद, गोविंद, राहुल कुमार, छोटू मंडल, राहुल साह, आदि कार्यकर्ता सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है