जिले में विशेष अभियान संचालित कर 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का बनाया जा रहा आयुष्मान कार्ड

15 हजार से अधिक बुजुर्गों का बनाया गया आयुष्मान कार्ड

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 9:27 PM

20 नवंबर से संचालित अभियान में अब तक 15 हजार से अधिक बुजुर्गों का बनाया गया आयुष्मान कार्ड

24-प्रतिनिधि, अररिया

जिले में 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है. आयुष्मान कार्ड भारत सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना के तहत एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य बीमा योजना है. जो लाभार्थियों को सालाना 05 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करता है. आयुष्मान कार्ड की मदद से लाभार्थी सरकार द्वारा सूचीबद्ध अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. बीते 20 नवंबर से 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर संचालित विशेष अभियान के क्रम में अब तक करीब 15 हजार से अधिक लोगों का कार्ड निर्माण हो चुका है. आयुष्मान कार्ड योजना के जिला समन्वयक रंजीत कुमार झा ने बताया कार्ड निर्माण को लेकर विभिन्न स्तरों पर पात्र बुजुर्गों को जागरूक किया जा रहा है. ताकि उन्हें योजना लाभ से आच्छादित किया जा सके.

अब तक 15 हजार से अधिक लोगों का हुआ कार्ड निर्माण

जिला अनुश्रवण व मूल्यांकन पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि विशेष अभियान के तहत अब तक अररिया नगर परिषद क्षेत्र के 776, फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के 555, जोगबनी नगर परिषद क्षेत्र के 55 लोगों का कार्ड बनाया गया है. वहीं जिले के रानीगंज प्रखंड में 2123, अररिया प्रखंड में 2092, पलासी में 1937, सिकटी में 1645, कुर्साकांटा में 1593, जोकीहाट में 1476, फारबिसगंज प्रखंड में 1379, भरगामा में 1202, नरपतगंज में 1042 लोगों का कार्ड निर्माण संभव हो सका है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, जीविका, जिला कल्याण विभाग व पंचायती राज विभाग के सहयोग व समन्वय से अधिक से अधिक बुजुर्गों के कार्ड निर्माण कराना विभाग का लक्ष्य है.

लाभार्थी का सालाना पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कवर

सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने बताया कि 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को 05 लाख रुपये तक सालाना स्वास्थ्य बीमा कवर की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बनाये जा रहे आयुष्मान वय वंदना कार्ड को केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल बताया. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा प्रमुखता के आधार पर पात्र लाभुकों का कार्ड निर्माण किया जा रहा है.

———

हामिद क्रिकेट क्लब जोगबनी ने दो विकेट से जीत की दर्ज

23-प्रतिनिधि, अररियाअररिया कॉलेज स्टेडियम में 34 वां भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कॉनसम ट्रॉफी) का 38 वां मैच नरपतगंज क्रिकेट क्लब व हामिद क्रिकेट क्लब, जोगबनी के बीच खेला गया. नरपतगंज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. नरपतगंज बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 09 विकेट खोकर 166 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी हामिद की टीम 22.1 ओवर में 08 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 172 रन बना कर अपना लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह से यह मैच में हामिद क्रिकेट क्लब जोगबनी ने 02 विकेट से जीत कर अपने नाम किया. इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हामिद क्रिकेट क्लब, जोगबनी के अमन अंसारी को दिया गया. वहीं बुधवार के मैच में अंपायर की भूमिका में जयप्रकाश गुप्ता व फैजल हुसैन शामिल थे. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के लीग कन्वेनर तनवीर अलम, उपाध्यक्ष चांद आजमी, कार्यकारी सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता व वरिष्ठ सदस्य परवेज आलम, अशोक मिश्रा, अश्वनी कुमार, मनीष कुमार मन्नू व ग्राउंड्स मैन राजेश सहित अन्य मौजूद थे. बताया गया कि गुरुवार को रोमांचक मुकाबला एमएससीसी, फारबिसगंज व डीसीए ग्रीन के बीच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version