25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मदरसा में 19 को होगा अजीमुश्शान जलसा

जलसे में शामिल होंगे कई नामी लोग

फोटो..3..,मुफ्ती कमर अशरफ प्रतिनिधि, अररिया जिला के नामी गरामी मदरसा मदीनतुल उलूम कदवा रानीगंज में आगामी 19 नवंबर को एक अजीमुश्शान जलसा का आयोजन किया जायेगा. जानकारी देते हुए मदरसा के नाजिम मुफ्ती कमर अशरफ ने बताया कि इस जलसा में मुख्य रूप से तालीम ,तामीर,इत्तेहाद, इसलाहे माशरा पर उलेमाओं का खिताब होगा. साथ ही साथ इस मौके पर मदरसा से फारिग हुए कुल 41 हफ़्फ़ाज़े कराम की दस्तरबंदी की जायेगी. जलसा की सदारत अमीर ए शरीयत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी करेंगे. जबकि इस जलसे में नायब अमीर ए शरीयत मौलाना शमशाद रहमानी कासमी,कारी मो नईमुल हक, मुफ्ती इनामुल बारी कासमी, कारी नियाज़ अहमद कासमी के अलावा स्थानीय व मुल्क के नामी गिरामी उलमा हजरात शामिल होंगे. जिसकी तैयारी जोड़ों से चल रही है. ………………………………… चोरों ने दो घर में चोरी कर लाखों के सामान उड़ाये भरगामा. प्रखंड के हरिपुर कलां में शनिवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने दो घरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित परिवार ने लगभग एक लाख के चोरी होने की बात कही है. बताया गया कि भरगामा प्रखंड क्षेत्र के हरिपुर कला वार्ड संख्या 8 में शनिवार की रात्रि के एक बजे के आसपास अज्ञात चोर ने संजीव यादव व रौशन कुमार यादव के एक एक घरों का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात, नगद रुपए व महंगे सामानों की चोरी कर लिया. पीडित गृहस्वामी संजीव यादव की पत्नी प्रियंका देवी ने बताया कि रात्रि के 9 बजे के आसपास खाना खाकर मैं और मेरे बच्चे सोने के लिए दरवाजे पर बने घर में चला गये. रात के 2 बजे जब नींद खुली तो घर का दरवाजे का ताला टूटा पडा था. अंदर जाकर देखा तो सभी सामान तितर-बितर था व कीमती सामान जेवरात व नगदी गायब था. आसपास जब खोजबीन करने लगा तो घर से पश्चिमी की दिशा में आम के पेड के समीप एक टीन का बक्सा मिला जिसमें कुछ पुराने कपड़े थे. बताया चोरी हुए सामान ,जेवरात व नगद सहित दो लाख की संपत्ति की चोरी हुई है. जबकि रौशन कुमार यादव ने घर से कीमती सामान,नगदी सहित जेवरात की चोरी हुई है. जिसको लेकर थाना में आवेदन दिया गया है. दोनों पीड़ित ने कहा आम के पेड़ के पास से बरामद हुए टीन के बक्से से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोर इसी रास्ते से भागा है. चोरी की घटना को लेकर पीड़ित संजीव यादव ने भरगामा थाना में आवेदन दिया है. वहीं थाना में आवेदन मिलते हीं भरगामा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन कर स्थानीय ग्रामीण व परिजन से पूछताछ किया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. घटनास्थल पर बारीकी से छानबीन किया गया है. घटना को लेकर संदिग्धों पर नजर बनी हुई है. जल्द हीं चोरी की घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें