15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजीजम अब्दुर्रहीम ने कुरआन करीम हिफ़्ज़ मुकम्मल किया

परिवार व क्षेत्र में खुशी का माहौल

-4-प्रतिनिधि, अररिया दीन की रोशनी फैलाने वाले परिवार में एक और चिराग रोशन हो गया. जामिअतुष्शेख़ मोहम्मद ज़करिया, सहारनपुर के होनहार छात्र अजीजम हाफ़िज़ अब्दुर्रहीम ने अपने उस्ताद मुफ़्ती निहाल अहमद के सामने क़ुरआन करीम का आखिरी सबक़ सुनाते हुए हिफ़्ज़े-क़ुरआन मुकम्मल कर लिया. इस मौके पर मदरसे में एक रूहानी माहौल बन गया. तलबा व उस्तादों ने खुशी जाहिर करते हुए उनके रौशन मुस्तकबिल की दुआ की. हिफ़्ज़े-क़ुरआन की तकमील के मौके पर जामिअतुष्शेख़ ज़करिया, सहारनपुर में दस्तारबंदी जलसे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी फ़ारिग़ीन (स्नातक छात्र) के साथ-साथ हाफ़िज़ अब्दुर्रहीम को भी हिफ़्ज़े-क़ुरआन की दस्तार से नवाज़ा गया. यह सम्मानजनक क्षण न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बना .उनके उस्तादों, साथी छात्रों व उलमा ने उनकी मेहनत व लगन की सराहना की. दुआ की कि अल्लाह तआला उन्हें कुरआन का सच्चा खादिम बनाये व दीन की सेवा का अवसर प्रदान करें. हाफ़िज़ अब्दुर्रहीम की इस शानदार सफलता पर उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें