बाबा सुंदरनाथ धाम मेला हुआ अररिया जिले का पहला सरकारी मेला घोषित
सरकार ने किया पांच लाख आवंटित
8-अररिया. बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार विभाग ने राज्य के तीन मेले को सरकारी मेले का दर्जा दिया है. इसमें अररिया जिला का सुंदरीमठ बाबा सुंदरनाथ धाम में लगने वाला मेला भी शामिल है. सरकार ने इसके लिए 05 लाख रुपये का आवंटन भी दिया है. यह सब भाजपा नेता सह बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल के पहल पर संभव हो पाया है. उनके मंत्री बनते ही ऐतिहासिक सुंदरनाथ धाम में आयोजित होने वाले मेला को राजकीय मेला घोषित करने की मांग जोर पकड़ी थी. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत ने कहा कि डॉ दिलीप जायसवाल इसी विभाग के मंत्री हैं. उनके निर्देश पर ही हुआ है. आलोक भगत बताते हैं कि स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह व सिकटी के विधायक सह सुंदरनाथ न्यास कमेटी अध्यक्ष विजय कुमार मंडल का प्रयास भी सराहनीय रहा है. जिले के इस ऐतिहासिक मंदिर में लगने वाले मेला में खर्च के लिए सरकार ने पांच लाख रुपये भी आवंटित किया है. जिसकी निकासी डीएम के निर्देश पर होगी. इधर सरकार के इस निर्णय पर स्थानीय भाजपा व एनडीए नेताओं ने खुशी जाहिर की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है