बजरंग दल ने लगाया सेवा शिविर

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने की लोगों की मदद

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 8:01 PM

फोटो-18़-शिविर में उपस्थित कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा से सटे घूरना दुर्गापूजा मेला में बजरंग दल ने स्टॉल लगाकर पेयजल व अन्य जरूरी सामग्री का वितरण किया. बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजन मनोज सोनी की अध्यक्षता में घूरना बाजार सहित जिले के कई स्थानों पर सेवा शिविर लगाकर मेले में घूम रहे श्रद्धालुओं को शुद्ध पीने का पानी उपलब्ध कराया गया. मनोज सोनी ने बताया कि बजरंग दल के द्वारा कई सालों से दशहरा मेले में नवमी व दशमी के पावन अवसर पर कई सालों से सेवा कार्य संचालित कर रहा है. उन्होंने कहा कि बजरंग दल सेवा सुरक्षा संस्कार के नाम से पूरे देश व विदेश में प्रसिद्ध है. सेवा कार्य में बजरंग दल के पूर्व जिला संजय मनोज सोनी, अरुण मुखिया, विशाल पासवान, विनय शाह, शिव कुमार पासवान, संजू मुखिया, रोहित सोनी सहित अन्य ने सराहनीय भूमिका निभाई. ———- वारंटी को किया गिरफ्तार सिमराहा. सिमराहा थाना पुलिस ने मवेशी चोरी के मामले में आरोपी एक एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए पुनि सह थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मो सद्दाम हनीफ टोला औराही हिंगना का रहने वाला है. जिसके खिलाफ मवेशी चोरी का मामला पूर्व से दर्ज है. ———————————– दरवाजे पर खड़ी बाइक की चोरी नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के बढेपारा पंचायत अंतर्गत चक्रदाहा वार्ड संख्या 13 से दरवाजे पर रखी एक बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. बाइक का कुछ पता नहीं चलने पर पीड़ित ने सोमवार को इस संबंध में लिखित सूचना नरपतगंज थाना पुलिस को दी है. इसमें घटना पीड़ित बढ़ेपारा पंचायत के चक्रदाहा वार्ड संख्या 13 निवासी विक्रम चौधरी पिता शत्रुघ्न चौधरी ने बताया है कि वे बाइक संख्या बीआर 38 एम 0506 जो 10 अक्टूबर को दरवाजे पर खड़ी घर गये थे. थोड़ी देर बाद लौटने पर बाइक वहां से गायब मिली. मामले में थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में जरूरी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version