बजरंग दल का अभ्यास वर्ग फारबिसगंज में

प्रशिक्षण लेना अति आवश्यक

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 6:40 PM

फारबिसगंज. विहिप बजरंग दल उत्तर बिहार का अभ्यास वर्ग 02 जून से 12 जून तक फारबिसगंज के सरस्वती शिशु मंदिर में होने जा रहा है. इसको लेकर फारबिसगंज महावीर चौक मंदिर के परिसर में सोमवार को बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित विहिप के प्रांत संगठन मंत्री नागेंद्र ने कहा 10 दिनों का इस वर्ग में हिंदू समाज के समस्त लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा विहिप बजरंग दल के सभी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण लेना अति आवश्यक है. जो कार्यकर्ता प्रशिक्षण लेते हैं. वह संगठन की मूल धारा व उनके उच्च विचार को समझते हैं. वहीं बैठक में उपस्थित बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने कहा 10 दिन के अभ्यास वर्ग को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों के साथ रविवार को बैठक करके विचार विमर्श के साथ रूपरेखा तय की जायेगी. बैठक की अध्यक्षता नगर संयोजक बिट्टू साह ने की. इस मौके पर मौजूद प्रांत संगठन मंत्री नागेंद्र, परियोजना प्रमुख श्वेता मिश्रा, नगर संयोजक बिट्टू शाह, विहिप नगर अध्यक्ष कमलेश साह, अंकित गुप्ता, संजय तालुकदार, दीपक शाह, दिनेश सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version