भट्ठा मालिक के अवैध मिट्टी खनन पर रोक

अवैध खनन करने वालों में मचा हड़कंप

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 8:35 PM

-16- प्रतिनिधि, जोकीहाट जोकीहाट पुलिस ने शुक्रवार को दभड़ा पंचायत के पीरगंज के निकट खोकसा धार में एक भट्ठा मालिक द्वारा अवैध मिट्टी कटाई को रोक दिया. आगे कटाई करने पर जेसीबी व ट्रैक्टर जब्त करने की धमकी दी. मिट्टी कटाई की रोक स्थानीय कुछ लोगों द्वारा विरोध करने पर लगायी गयी. हालांकि भूमि विवाद को लेकर दोनों पक्षों के लोगों ने जोकीहाट थाना में पहुंचकर सूचना दी. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने फिलहाल मिट्टी खनन पर रोक लगा दी है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि जेसीबी के साथ एक दर्जनों ट्रैक्टर खनन स्थल पर मौजूद थे. मिट्टी खनन का विरोध कर रहे लोगों ने पुलिस को बताया कि जमीन नीचा है उपर से चार फीट मिट्टी कटाई से फसलों को नुकसान होगा. दोनों पक्षों द्वारा जमीन की दावेदारी करते हुए जमीन के कागजात थानाध्यक्ष को दिखाने में जुटे थे. गौरतलब है कि आजकल जोकीहाट व महलगांव थाना क्षेत्र में अवैध बालू व मिट्टी खनन बेरोकटोक हो रही है जिसे रोकना आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version