11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंधन बैंक कर्मी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर छीना बैग, पुलिस छानबीन में जुटी

पुलिस छानबीन में जुटी

प्रतिनिधि, अररिया. नगर थाना क्षेत्र के कुसियारगांव समीप पूर्णिया-अररिया हाईवे एनएच 57 पर बंधन बैंक कर्मी के साथ एक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने बैग की छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. घटना को अंजाम देते हुए उसे गोली मार दी. गोली बैंक कर्मी के कमर में लगी व अटक गयी. सूचना मिलने पर एसडीपीओ व नगर थाना पुलिस सदल-बल मौके पर पहुंचे व घायल बैंक कर्मी को सदर अस्पताल लाया गया. इसके बाद सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बैंक कर्मी को पूर्णिया रेफर कर दिया गया है. इधर, एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि घायल फिलहाल खतरे से बाहर हैं. अज्ञात अपराधियों द्वारा फारबिसगंज थाना क्षेत्र के खवासपुर निवासी बंधन बैंक कर्मी विकास कुमार झा (35) से बैग छिनतई की घटना की जानकारी मिली है. बैग में कितने रुपये थे. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. घायल बैंक कर्मी के द्वारा जानकारी देने पर ही मालूम चल सकेगा. साथ ही पीड़ित बैंक कर्मी पूर्णिया के एक बंधन बैंक शाखा से अपना कार्य कर नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर वार्ड संख्या 07 वर्तमान निवास स्थान पर लौट रहा था. फिलहाल घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज की छानबीन जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें