बंधन बैंक कर्मी को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, फरार
पलासी थाना क्षेत्र के कलियागंज के बगल स्थित फुलसरा में देर संध्या एक बंधन बैंक कर्मी के साथ गोलीकांड का मामला सामने आया है.
पलासी. पलासी थाना क्षेत्र के कलियागंज के बगल स्थित फुलसरा में देर संध्या एक बंधन बैंक कर्मी के साथ गोलीकांड का मामला सामने आया है. इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों व पलासी पुलिस द्वारा पीड़ित बैंक कर्मी को स्थानीय पीएचसी में प्राथमिक उपचार कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया के एक निजी अस्पताल भेज दिया है. इधर, घटित घटना की जानकारी में बताया गया कि घायल बैंक कर्मी कोचाधामन के चिकनी मजकुरी निवासी दीपक यादव पिता सीताराम मंडल को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर फरार हो गया. इसके बाद बैंक कर्मी दीपक यादव घायल होकर जमीन पर गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने पलासी थाना को सूचित किया. जिसमें सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को पीएचसी भिजवाया व वरीय पदाधिकारी को सूचना दी. वहीं सूचना पाकर पहुंचे सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने घटनास्थल का जांच करने के बाद बताया कि फिलहाल पड़ताल की जा रही है. पीड़ित बैंक कर्मी को कमर से ऊपर पीठ में एक गोली लगी है. बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. बैंक कर्मी अपने किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. इस दौरान पीड़ित के साथ घटना घटित हुई है. वहीं पीड़ित से छिनतई की घटना में एसडीपीओ ने बताया कि जांच की जा रही है. गोलीकांड से पूर्व कितने की छिनतई हुई है. अग्रेतर जांच पड़ताल के बाद जानकारी दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है