बांग्लादेशी ने हाकिम नाम छिपा कर बन बैठा नवाब
और भी मिली कई जानकारी
प्रभात फॉलोअप फोटो:41- गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक की जानकारी देते एएसपी सह एसडीपीओ सहित थानाध्यक्ष व अन्य. फोटो:42-बांग्लादेशी नागरिक हाकिम उर्फ नवाब. प्रतिनिधि, अररिया नगर थाना में एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक नवाब की विशेष जानकारी रविवार को दी है. जिसमें बताया गया कि गत 05 अक्तूबर को अररिया नगर थाना पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को बांग्लादेशी नागरिक होते हुए अवैध तरीके से भारतीय पासपोर्ट बनाने की मिली सूचना में संज्ञान लेकर हिरासत में लिया गया. सत्यापन के क्रम में ज्ञात हुआ है कि पकड़ा गया व्यक्ति नवाब (24) पिता सुभान (पत्नी का चाचा) जो नगर थाना क्षेत्र के रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के मारंगी टोला, वार्ड संख्या 11 में नाम बदलकर रह रहा है, जो मूल रूप से बंगलादेश के रहने वाले हैं. नगर थाना पुलिस द्वारा पकड़ाये व्यक्ति से पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि उसका मूल नाम हाकिम पिता अंसार अली, गांव देवी नगर, वार्ड संख्या 07, थाना व जिला चपाई नवाबगंज (बंगलादेश) है. हिरासत में लिये गये बांग्लादेशी नागरिक ने बताया कि वह लगभग 03 वर्ष से रामपुर कोदरकट्टी मारंगी टोला में रंगीला खातून पिता मुश्ताक अहमद से शादी कर अपना बांग्लादेशी मूल पहचान छिपा कर रह रहा था. चचेरे ससुर को पिता बना कर, बनाया था आधार कार्ड वरीय पदाधिकारी ने बताया कि वह अपने चचेरे ससुर सुभान (पत्नी का चाचा) को अपना पिता बनाकर अपना अवैध तरीके से भारतीय मूल का आधार कार्ड व वोटर कार्ड बनवाया है. पकड़े गये बांग्लादेशी नागरिक द्वारा अपने चचेरे ससुर सुभान को अपना पिता बता कर भारतीय मूल का आधार कार्ड व वोटर कार्ड बनाया गया है. हिरासत में लिए गए व्यक्ति के पास से बांग्लादेशी नागरिक होने का प्रमाणिक साक्ष्य भी मिले हैं. जिसमें पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इनके विरुद्ध अवैध तरीके से भारत में आकर रहने व कूटकर्म द्वारा वैध कागजात बनाने के संदर्भ में अग्रेतर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. साथ हीं उक्त बांग्लादेशी नागरिक हाकिम उर्फ नवाब का भारतीय मूल के बनाये गये दस्तावेज में जो भी शरीक हैं, उसके विरुद्ध भी शीघ्र कानूनी कार्रवाई की जायेगी. ————– अग्रसेन व महालक्ष्मी की मनायी जयंती फोटो:40- शोभायात्रा के दौरान उत्सव मनातीं अग्रवाल समाज की महिलाएं. प्रतिनिधि, अररिया अररिया आरएस में महाराजा श्रीअग्रसेन जी व कुल देवी माता महालक्ष्मी जी की 5148 वीं जयंती अग्रवाल समाज ने अररिया आरएस स्थित बृजलाल खोड़निया धर्मशाला में धूमधाम से मनाया. इस मौके पर महाराजा अग्रसेनजी की प्रतिमा के साथ शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें ढोल-नगाड़ों की गूंज के साथ महाराजा श्रीअग्रसेन जी की जय के जयकारे लगाए गये. वहीं बृजलाल खोड़निया धर्मशाला में श्रीअग्रसेनजी का जयंती उत्सव भी मनाया गया. जिसमें महाराजा श्रीअग्रसेनजी की प्रतिमा का पूजन कर आरती की गई. समारोह में अग्रसेन महाराज के जीवन के बारे में बताया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष मदन लाल अग्रवाल, सचिव महेश केडिया, कोषाध्यक्ष रतन अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, चतुर्भुज केडिया, लट्टू केडिया, अजय अग्रवाल, संतोष अग्रवाल अशोक अग्रवाल, मुन्ना अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, महावीर प्रसाद अग्रवाल, गजानंद अग्रवाल प्रदीप केडिया, राजेश अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, मारवाड़ी महिला मंच के अध्यक्ष रीना केडिया, उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, सचिव प्रिया अग्रवाल, कार्यकर्ता पायल अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, चंचल अग्रवाल, बबिता अग्रवाल, रेखा केडिया, पद्मा केडिया, पूजा अग्रवाल सहित अन्य सक्रिय थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है