बैंक अधिकारियों ने डिफॉल्टर का घर किया सील

डीएम व एसडीओ के आदेश पर की गयी कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 11:00 PM

नरपतगंज. नरपतगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 14 मधुरा में शुक्रवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की टीम ने डीएम व एसडीओ द्वारा प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी व पुलिस बल के साथ एक डिफाल्टर के घर को सील किया गया है. इस कार्रवाई में प्राधिकृत अधिकारी मुख्य प्रबंधक सीएच किशोर, वरिष्ठ प्रबंधक वसूली विभाग राजीव रंजन, नरपतगंज सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक आकाश कुमार, रिकवरी एजेंट दीपक सरकार, रितेश कुमार, अंचल पदाधिकारी रविंद्र कुमार, नरपतगंज थाना पुलिस के अलावा जिला से पहुंचे पुलिस बल शामिल थे. जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक आकाश कुमार ने बताया कि नगर पंचायत के वार्ड 14 मधुरा निवासी मोहम्मद मोबीन व जबीउल्लाह के द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 में सेंट्रल बैंक नरपतगंज शाखा से 15 लाख रुपये का बिल्डिंग लोन लिया था. ऋण लेने के बाद वर्ष 2019 में खाता एनपीए हो गया. उनके ऊपर 29 लाख 67 हजार रुपया बैंक का कर्ज है. इसके बाद लगातार 19 ,20 व 22 तक नोटिस किया गया. फिर उसके बाद डीएम कोर्ट में मामला चलने के बाद सरफेसी अधिनियम के तहत मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की मौजूदगी में बंधक संपत्ति भौतिक कब्जा कर लिया गया. इसकी नीलामी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version