12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिबंधित लॉटरी टिकट जब्त, तीन गिरफ्तार

एसपी के निर्देश पर कार्रवाई

फारबिसगंज. एसपी के निर्देश के आलोक में आदर्श थाना फारबिसगंज के थानाध्यक्ष ने प्रतिबंधित लॉटरी टिकट के अवैध कारोबार करने वालों व लॉटरी टिकट की खरीद बिक्री करने वालों की धरपकड़ के लिए सोमवार को शहर में विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इसी क्रम में पुलिस पदाधिकारियों ने शहर के एक स्थान पर छापेमारी कर बड़ी संख्या में प्रतिबंधित लॉटरी टिकट व नकद राशि आदि बरामद करते हुए प्रतिबंधित लॉटरी टिकट बेचने व खरीदने के आरोप में 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक तिलक साह पिता रमेश साह गोढियारे चौक वार्ड संख्या 18, विनोद राम पिता रामाशीष राम अंबेडकर चौक वार्ड संख्या 18,मो जसीम पिता मो कासिम मियां हाट वार्ड संख्या 06 फारबिसगंज निवासी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से पुलिस ने लगभग 1500 सौ पीस प्रतिबंधित लॉटरी टिकट, 16060 रुपये नकद राशि बरामद किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रतिबंधित लॉटरी टिकट के साथ गिरफ्तार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी संख्या 670/24 दर्ज कर गिरफ्तार तीनों व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

आधा दर्जन वारंटी गिरफ्तार: परवाहा.

बौंसी पुलिस ने सोमवार की रात्रि थाना क्षेत्र अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर काफी दिनों से फरार चल रहे आधा दर्जन वारंटी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वारंटी में मिर्जापुर निवासी मिथिलेश कुमार यादव, मिर्जापुर दियारी निवासी मो ओली, मो सज्जाद, मो कलाम, बसैटी निवासी मो कुर्वान, घघरी निवासी बिरेन मंडल, उर्फ बिरेंद्र मंडल है. थानाध्यक्ष विकास पासवान ने गिरफ्तार सभी वारंटी को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेजने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें