बरदाहा के मजदूर की लखनऊ में मौत
परिजनों में मचा कोहराम
सिकटी. बरदाहा थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव के मजदूर की मौत उत्तर प्रदेश के लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया. जानकारी अनुसार प्रखंड के बरदाहा पंचायत के वार्ड संख्या 10 धठ्ठा बरदाहा निवासी अखिलेश शर्मा के पुत्र अनीश शर्मा बीते जनवरी माह में अपने साथियों के साथ रोजगार की तलाश में घर से लखनऊ गया था. जहां एक फ्लावर मिल में कार्य कर रहा था. जहां उसकी तबियत अचानक से खराब हो गयी. इसकी जानकारी देते मृतक के चाचा रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि रात्रि खाना खाने के बाद अचानक से मृतक के पेट में दर्द शुरू हुआ. सुबह पेट दर्द की शिकायत होने पर पास के ही एक अस्पताल ले जाया गया. जहां अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया. बड़े अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया. लेकिन उसकी हालात में सुधार नहीं हुआ. थोड़ी देर के बाद अस्पताल प्रशासन ने मजदूर अनीश को मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. जिसमें फ्लावर मिल के प्रबंधन द्वारा शव को एंबुलेंस से उसके पैतृक गांव बरदाहा भेजा गया. जहां उनका अंतिम दाह-संस्कार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है