आइ टीच कार्यक्रम में बेहतर करने वाले छात्रों को दिया बैच

बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 10:03 PM

फोटो-13- बैच प्राप्त किए बच्चों के साथ प्रिंसिपल कविता खान. प्रतिनिधि, जोगबनी स्थानीय जेनिथ पब्लिक स्कूल जोगबनी में बच्चो को लर्निंग स्कील, स्पोकन स्कील व नयी शिक्षा नीति को लागू करने में भारतवर्ष की अग्रणी संस्थान ई -डेक व जेनिथ पब्लिक स्कूल के संयुक्त रूप से चलाये जा रहे आइ -टीच प्रोग्राम के तहत बच्चों ने अपने अपने घर में अपने पेरेंट्स, भाई बहनों व रिश्तेदारों को विभिन्न विषयों पर एक शिक्षक की भांती पढ़ाने का एक कार्यक्रम चलाया. इस कार्यक्रम में क्लास नर्सरी से लेकर क्लास आठवीं तक के बच्चों ने हिस्सा लेते हुए शानदार तरीके से अपने अभिभावकों को पढ़ाते हुए वीडियो बना कर ई- डेक संस्थान में भेजा. इस कार्यक्रम के तहत बेहतर ढंग से पढ़ाने वाले बच्चों को संस्थान के द्वारा असेंबली टाइम में बैच प्रदान किया गया. इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल कविता खान ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा की इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के अंदर आत्मविश्वास पैदा करना था जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया. ——— विधायक ने विस में रखीं फारबिसगंज की समस्याएं फारबिसगंज. बिहार विधानसभा के त्रयोदश (शीतकालीन) सत्र के द्वितीय दिवस पर फारबिसगंज विधानसभा की विभिन्न मांगों को फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी ने रखा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की शून्यकाल में सैफगंज, परवाहा पंचायत के कजरा नदी बांध के जीर्णोद्धार की मांग रखी. फारबिसगंज नगर परिषद् के ज्योति मोड़ सब्जी पट्टी के समीप रेलवे लाइन के ऊपर पैदल पुल निर्माण की मांग भी विस में उठाया. —————————– सड़क निर्माण में अनियमितता, लोगों किया प्रदर्शन फोटो-12- प्रदर्शन करते ग्रामीण. प्रतिनिधि, परवाहा रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के लकुनमा मेला से मंडल टोला होते हुए 10 नंबर भवानी नगर तक जानेवाली सड़क का निर्माण कार्य ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा करवाया जा रहा है. सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाते हुए मंगलवार को लकुनमा मंडल टोला के दर्जनों लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मापदंड के अनुरूप सड़क निर्माण करवाने का मांग की है. प्रदर्शनकारी धीरेंद्र यादव,पूर्व पैक्स अध्यक्ष दुर्गानंद यादव,पिंटू कुमार मंडल,राजेंद्र मंडल,प्रमिला देवी,आशा देवी,राजनंदनी देवी, मंजू देवी,निर्मला देवी,सुभाष कुमार,छोटू कुमार जायसवाल आदि ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में बेडमिशाली की जगह सड़क निर्माण कार्य में मिट्टी का उपयोग संवेदक द्वारा खुलेआम किया जा रहा है. जब ग्रामीणों के द्वारा कार्य मापदंड के अनुरूप किए जाने की बात कहा गया जाता है तो ग्रामीणों की बात को अनसुना किया जाता है. ग्रामीणों ने वरीय अधिकारियों से अविलंब कार्यस्थल का जांच कर मापदंड के अनुरूप कार्य करवाने का मांग किया है. अन्यथा उग्र आंदोलन करने की बात कही है. इधर ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता मुबारक अली ने बताया कि शीघ्र कार्यस्थल का जांच कर मापदंड के अनुरूप कार्य करवाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version