आवास दिवस पर बीडीओ ने कर्मियों को दिलायी शपथ
निष्पक्षता के साथ दिया जायेगा योजना का लाभ
फोटो-5-आवास कर्मियों को शपथ दिलाते बीडीओ. प्रतिनिधि, अररिया आवास दिवस पर शनिवार को अररिया प्रखंड कार्यालय में बीडीओ अनुराधा ने आवास कर्मियों को शपथ दिलायी. शपथ दिलाते हुए बीडीओ ने आवास कर्मियों को बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत सभी पात्र लाभार्थियों को आवास का लाभ प्रदान करेंगे. इसके लिए हम लोग समर्पित हैं जो भी व्यक्ति इस योजना के योग्य हैं, उसे पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ लाभ दिया जायेगा. किसी भी अपात्र व्यक्ति को योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा. इस योजना में भ्रष्टाचार या अन्य कोई अनियमितता को जड़ से समाप्ति के लिए हम सभी हर संभव कदम उठाएंगे. इस योजना के तहत सभी दस्तावेजों व पात्रता मानकों की पूर्ण जांच सुनिश्चित की जायेगी, ताकि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति लाभ न प्राप्त कर सके. प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण का लाभ केवल पात्र व्यक्तियों को ही मिलेगा. शपथ ग्रहण के मौके पर प्रखंड के प्रधान सहायक कमलेश मंडल,आवास पर्यवेक्षक आनंद प्रकाश, आवास सहायक रिजवान,रौशन पटेल, राजकुमार आदि लोग मौजूद थे. ———- जोगबनी-कटिहार रेलखंड पर 24 नवंबर से 27 नवंबर तक कई ट्रेनें रद्द फारबिसगंज. जोगबनी-कटिहार रेलखंड पर अररिया कोर्ट स्टेशन पर एनआइ व प्रिएनआइ कार्य शुरू होने के कारण आगामी 24 नवंबर से 27 नवम्बर तक कुसियारगांव से जोगबनी के बीच कई पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. गाड़ी संख्या– 07545, 07546,07553,07554,07559 व 07560 24 नवंबर व 27 नवम्बर को कुसियारगांव से जोगबनी के बीच कैंसिल रहेगी. वहीं 07553, 07554, 07559 व 07560 को 25 नवंबर व 26 नवंबर को कुसियारगांव से जोगबनी के बीच कैंसिल रहेगी. रेलखंड पर कार्य को लेकर गाड़ी संख्या 15723/24 जोगबनी सिलीगुड़ी इंटरसिटी को 25 नवम्बर से 30 नवंबर तक जोगबनी से सिलीगुड़ी के बीच कैंसिल किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है