बीडीओ व सीओ ने सुनीं महादलिलों की समस्याएं

टोले में होगा विद्यालय का निर्माण

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 6:54 PM

भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के खुटहा बैजनाथपुर वार्ड संख्या 11 महादलित बस्ती में जाकर उनकी मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जदयू प्रखंड अध्यक्ष नवीन प्रसाद श्रीवास्तव की अगुवाई में बीडीओ शशि भूषण सुमन, सीओ निरंजन कुमार ने बैठक कर बारी-बारी से उनकी परेशानियों को सुना. भूमिहीन परिवारों की सूची बनाने का निर्देश विकास मित्र कविता कुमारी को दिया गया. महादलित बस्ती के ग्रामीणों ने बताया उसके पास रहने के लिए जमीन नहीं है. बीपीएल कार्ड भी नहीं है. जिससे सरकारी लाभ से भी वंचित रहना पड़ता है. विद्यालय की सुविधा नहीं रहने से हमारे बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. बीडीओ शशि भूषण सुमन ने महादलित बस्ती में छात्र-छात्राओं को आंगनबाड़ी केंद्र जाने के लिए प्रेरित किया. वहीं जल्द ही टोले में विद्यालय निर्माण करवाने की बातें कहीं. मौके पर नटवर ठाकुर, जदयू प्रखंड प्रवक्ता संजय मिश्र सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version