Loading election data...

बीडीओ ने बुलायी समीक्षा बैठक, दिये निर्देश

बीडीओ ने बुलायी समीक्षा बैठक, दिये निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 10:58 PM

सिकटी प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीडीओ परवेज आलम की अध्यक्षता में सभी पंचायतों के पंचायत सचिव व कार्यपालक सहायकों के साथ बैठक की गयी. बैठक के प्रमुख मुद्दे पंचायतों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की वर्तमान स्थिति व उनकी समीक्षा रही. बैठक में बीडीओ परवेज आलम ने सभी पंचायत सचिव को अपने-अपने पंचायत भवन में नियमित तौर पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने सभी पंचायत सचिवों से उनके पंचायत भवन में उपलब्ध उपस्करों के बाबत जानकारी ली. पंचायतों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए लंबित कार्यों को सही समय पर निष्पादित करने का निर्देश दिया. सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की समीक्षा करते हुए पंचायतों में लगाये जाने वाले सोलर लाइट के लिए चयनित स्थलों की सूची जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस क्रम में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत ठोस व तरल अवशिष्ट प्रबंधन के तहत अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई की स्थापना से जुड़ी समीक्षा की. साथ हीं पंचायतों में कबीर अंत्येष्टि योजना व पेंशन योजना की समीक्षा करते हुए इन योजनाओं से वंचित लाभुकों की समस्या का यथाशीघ्र निराकरण करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version