बीडीओ ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर की चर्चा

प्रखंड मुख्यालय सभा भवन में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख बीवी नरगिस बेगम की अध्यक्षता में आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 8:56 PM

सिकटी. प्रखंड मुख्यालय सभा भवन में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख बीवी नरगिस बेगम की अध्यक्षता में आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गयी. बीडीओ परवेज आलम ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को गणतंत्र दिवस पर तिरंगा झंडा समय पर फहराने के लिए सभी तैयारियां दुरुस्त करने का निर्देश दिया. सभी पदाधिकारियों व प्रशासन से सहयोग करने की भी अपील की गयी. ————————– चोरी कर रहे चोर को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा फारबिसगंज. सोमवार की देर रात्रि शहर के फैंसी मार्केट के समय सदर रोड में स्थित रामनाथ इलेक्ट्रॉनिक व रिपेयरिंग सेंटर नामक एक दुकान के मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे एक चोर को फारबिसगंज पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. हालांकि, दुकान में चोरी को अंजाम दे रहे चोर ने पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों को देखते ही उन पर हमला कर दिया व दांत काट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गिरफ्तार चोर को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चोर से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version